
लुटपाट करने वाले तीन शातिर लुटेरे पुलिस ने किये काबू
- मोटर साईकल सहित 6 चोरी किये हुये मोबाईल फोन किये बरामद
जगराओं :-(दिनेश शर्मा) : सिटी की पुलिस द्घारा शहर मे लुटपाट की बारदातो को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।
इस सबंधी जानकारी देते थाना सिटी के एसएचओ गगनप्रीत सिंह ने बताया कि एएसआई बलराज सिंह अपनी पुलिस पार्टी सहित कमल चौंक मे तैनात थे। तो मुखबिर से सुचना मिली की आरोपी सुखप्रीत सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र ज्ञान सिंह निवासी मोहरी वेहडा पक्का दरवाजा,मनप्रीत सिंह उर्फ गोरा पुत्र वायब सिंह निवासी हांस कलां और जसपाल सिंह पुत्र महिन्द्र सिंह निवासी गांव चिचराडी जोकि मोटर साईकल पर ईलाके मे लोगो को लोहे की राड का दर्द दिखा कर उनसे मोबाईल सोने की चेन,नकदी एंव अन्य लुटपाट की घटनाओ को अंजाम देते थे।
उन्होने बताया की तीनो आरोपीयो द्घारा कुछ समय पहले शहर के अगवाड डाला की रहने वाली युवती दलजीत कौर से उसका मोबाईल फोन छीन कर फरार हो गये थे। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडीया पर भी वायरल हो रही थी। जिसके आधार पर आरोपीयो की पहचान की गई।
मुखबिर की सुचना के आधार पर जानकारी मिली की आज भी तीनो आरोपी मोटर साईकल नबंर पी.बी 56 बी 3308 पर सवार होकर लुटपाट के ईरादे से शहर की तरफ आ रहे है।जानकारी मिलते ही तुरंत अड्डा रायेकोट पर नाकाबंदी कर तीनो आरोपीयो को काबु कर लिया गया है।तीनो आरोपीयो से 6 चोरी किये हुये मोबाईल मोटर साईकल सहित बरामद कर आरोपीयो के खिलाफ थाना सिटी मे धारा 379 बी,34 अधीन मामला दर्ज कर लिया है।