
जालंधर किसान आंदोलन की वजह से लोगो को हो रही है बहुत परेशानी : परेशानी देख प्रशासन ने बनाया रूट प्लान
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) किसानों के धरने के चलते रेलवे ने सोमवार शाम 4 बजे तक अपनी 48 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इन ट्रेनों के रद्द होने के कारण सोमवार को बस स्टैंड पर भारी भीड़ देखने को मिल सकती है। ट्रेन में सफर करने वाले लोग अब बसों की तरफ अपना रुख करेंगे। बता दें कि शनिवार व रविवार को बसों में इतनी भीड़ थी कि बस वालों को यात्रियों को स्टूल लगाकर बिठाना पड़ा था।गन्ने के समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों के चल रहे प्रदर्शन के चलते रविवार को राखी के दिन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जगह-जगह हुए प्रदर्शनों के कारण शहर व शहर के बाहर का यातायात भी काफी अवरुद्ध रहा। लोगों को ज्यादा परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने पहले ही रूट प्लान तैयार कर लिया था। लेकिन लोगों को इन रूट प्लान की ज्यादा जानकारी न होने के कारण जाम से जूझना पड़ा। वहीं किसानों ने धरना स्थल पर तंबू गाड़कर संघर्ष को और तेज करने की चेतावनी दे दी है। संघर्ष तेज करने के लिए किसानों ने रेलवे ट्रैक के पास करीब एक दर्जन अस्थायी शौचालय तक तैयार करवा लिए हैं। नेशनल हाईवे पर धरना स्थल पर पंडाल में बड़े पंखे व कूलर लगाए गए हैं। बरसात से बचाव के लिए मंच को वाटर प्रूफ तिरपाल से कवर किया गया है। कुछ ट्रालियों पर तिरपाल डालकर सोने की व्यवस्था की गई है। भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) के प्रधान मनजीत सिंह राय ने कहा कि धरना स्थल अब किसानों का दूसरा घर बन गया है। अब जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानती, किसान यहां से नहीं हटेंगे।
जिला प्रशासन के रूट प्लान के तहत जिन लोगों ने चंडीगढ़ से अमृतसर जाना था, उनके लिए फगवाड़ा के होशियारपुर रोड से होकर फिर उसके बाद आदमपुर व जालंधर होकर जाने के लिए कहा गया था। इसके साथ ही जिन लोगों ने अमृतसर से चंडीगढ़ जाना था, उनके लिए जालंधर से आदमपुर, फिर फगवाड़ा के होशियारपुर रोड से चंडीगढ़ की तरफ जाने का रूट प्लान बनाया गया था। इसके अलावा अमृतसर व जालंधर से लुधियाना जाने वालों के लिए जंडियाला या फिर नकोदर से होकर जाने का प्लान बनाया गया था।
दोआबा किसान यूनियन जालंधर के प्रधान गुरप्रीत सिंह अटवाल व मनजीत सिंह राय ने बताया कि समूह किसान जत्थेबंदियां एक जुट होकर सरकार के खिलाफ धरना जारी रहेगा। सरकार ने अगर मांगे ना मानी तो मंगलवार से पंजाब बंद रहेगा और किसान सभी टोल प्लाजा पर ट्रैफिक जाम करेंगे।सरकारी तथा निजी शूगर मिलों की तरफ किसानों का 200 करोड़ रूपये बकाया है। सरकार के समक्ष ब्याज सहित पैसों की अदायगी करने की मांग को सरकार ने अनदेखा किया। पंजाब में गन्ने का न्यूनतम मूल्य हरियाणा से अधिक करने की मांग की है। इस मौके पर समर्थन देने वालों में दोआबा किसान संघर्ष कमेटी, भारतीय किसान यूनियन दोआबा, माझा किसान संघर्ष कमेटी, जमहूरी किसान सभा, दोआबा किसान कमेटी, दोआबा किसान यूनियन, गन्ना संघर्ष कमेटी, भारतीय किसान यूनियन सिरसा, भारतीय किसान यूनियन राजेवाल, भारतीय किसान यूनियन कादिया, देहाती किसान यूनियन तथा भारतीय किसान यूनियन सिंधूपुर सहित राज्य के 32 किसान संगठनों ने समर्थन दिया।