
20 किलो भुक्की चूरा पोस्त सहित एक आरोपी काबू
जगराओं, (दिनेश) : देहात पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई विशेष मुहिम के तहत नारकोटिक सैल जगराओं पुलिस द्वारा एक आरोपी को 20 किलो भुक्की चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है । इस मामले संबंधी जानकारी देते हुए नारकोटिक सैल जगराओं के इंचार्ज एसआई रमनप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई रेशम सिंह अपनी पुलिस पार्टी सहित नाकाबंदी दौरान नारंगवाल चौक जोधा मौजूद थे तो मुखबिर ने बताया कि आरोपी कर्मजीत सिंह पुत्र राम लाल निवासी विरक कालोनी पटियाला का रहने वाला भुक्की चूरा पोस्त बेचने का धंधा करता है ।
जो आज भी अपनी स्कूटरी नंबर पीबी 11 सी यू 8143 पर सवार होकर भुक्की चूरा पोस्त बेचने के लिए गांव जोधा की तरफ आ रहा है मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर एएसआई रेशम सिंह द्वारा पुल नहर नारंगवाल के पास नाकाबंदी कर आरोपी कर्मजीत सिंह की स्कूटरी को रोककर तलाशी ली गई तो आरोपी से 20 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुआ उन्होंने बताया कि आरोपी कर्मजीत सिंह पर नारकोटिक सैल जगराओं में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर किया गया है ।