Now driving license

अब इन दिनों में भी बनेगे ड्राइविंग लाइसेंस

Latest Punjab

जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ): कई दिनों से चल रही हड़तालों को लेकर लोगों कोअच्छा खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुलाजिमों की हड़ताल के चलते ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम बंद होने से परेशान हो रहे लोगों को विभाग ने कुछ राहत दी है। एक आदेश जारी कर विभाग ने कहा है कि आगामी दो सप्ताह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस साप्ताहिक अवकाश वाले दिन भी बनाए जाएंगे। इसके तहत अब शनिवार एवं रविवार को आवेदक रिन्यूअल, डुप्लीकेट अथवा पक्के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट ट्रेक पर जा सकते हैं। हड़ताल के दिनों में बकाया अपाइंटमेंट वाले सारे लाइसेंस शनिवार और रविवार को छुट्टी वाले दिन बनाए जाएंगे।

यही नहीं जिन आवेदकों की रिन्यूअल, डुप्लीकेट और पक्के लाइसेंसों की तिथि 23 से 24 जून थी उसे बदलकर 10 जुलाई कर दिया गया है। 28- 29 जून की अपाइंटमेंट बदलकर 11 जुलाई कर दी गई है। 30 जून एवं एक जुलाई के अपाइंटमेंट बदलकर 17 जुलाई और आठ जुलाई की अपाइंटमेंट बदलकर 18 जुलाई कर दी गई है।

जिन आवेदकों की अपाइंटमेंट दो जुलाई थी। वह अपना मैसेज एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर ट्रैक पर जा सकते हैं। इस संबंधी सारे आवेदकों को मैसेज भेज दिए गए हैं, लेकिन अगर किसी आवेदक को मैसेज नहीं प्राप्त हुआ तो सरकारी वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर चेक कर सकता है और ट्रैक पर जाकर अपना काम करवा सकता है। वहीं, दूसरी तरफ ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के ऊपर आवेदकों को वीरवार को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा गेट पर हड़ताल के चलते काम बंद होने के लिए सूचना लगाई गई थी और गेट बंद रखे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *