News of relief for the residents: Sunday lock down ends,

शहरवासियों के लिए राहत की खबर : sunday lockdown खत्म ,जानिए कितने बजे तक खुलेंगी आज से मार्किट

Latest Punjab

जालन्धर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : कोरोना के लगातार आ रहे कम मामलों को देखते हुए सरकार ने बुधवार से सिनेमाघर, जिम, होटल एवं रेस्टोरेंट को 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी है। आपको ता दे की शनिवार तो पहले ही खोलने की अनुमति मिल गयी थी लेकिन अब संडे का लोखड़ौन भी खत्म कर दिया गया है। जालंधर जिला प्रशासन ने भी देर रात आदेश जारी कर कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए संडे लाकडाउन खत्म कर दिया। दुकानों का समय भी बदला गया है। अब सातों दिन दुकानें सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक खुल सकेंगी। पहले छह बजे तक ही खोलने की अनुमति थी।

DC घनश्याम थोरी ने किया आदेश जारी :
डीसी घनश्याम थोरी ने आदेश जारी किए कि अब अंतिम संस्कार व शादियों में कम से कम 50 लोग शिरकत कर सकेंगे। शराब के अहाते, बार व पब बंद रहेंगे। सभी रेस्टोरेंट, होटल, कैफे, काफी शाप, फास्ट फूड तथा ढाबे आदि के अलावा सिनेमा, जिम 50 फीसद क्षमता से खोल दिए हैं। बशर्ते वहां काम करने वाले 50 फीसद मुलाजिमों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी होनी चाहिए। उधर रेस्टोरेंट, होटल, जिम व सिनेमाघरों में फरवरी के बाद फिर से रौनक लौटने की उम्मीद जगी है।

कारोबारी नहीं उत्साहित :
हालांकि कारोबारी राहत से ज्यादा उत्साहित नहीं हैं। उनका यह मानना है कि 50 फीसद क्षमता की शर्त से वे महज खर्च ही निकाल पाएंगे। उधर मल्टीप्लेक्स व सिनेमा संचालक फिलहाल असमंजस में है। कारण, अगर वह खोलते हैं तो उन्हें इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर लेबर तक का खर्च तो पड़ेगा, लेकिन बड़ी फिल्म के रिलीज होने के चलते उनकी परेशानी बढ़ सकती है।

जिम संचालक : तीन महीने बाद मानी बात :
सरकार ने जिम संचालकों को पचास प्रतिशत सदस्यों के साथ जिम खोलने की अनुमति दी है। इसके लिए जिम संचालकों ने सदस्यों को समय स्लाट जारी कर दिए। दो महीने से बंद पड़े जिम को सैनिटाइज करने के साथ-साथ मशीनों को चेक किया गया। बैलेंस जिम के एमडी राजीव तनेजा ने कहा कि तीन महीने बाद सरकार ने उनकी मांग मानी, वे खुश हैं। जालंधर जिम वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन व गोल्ड जिम के एमडी सुमित शर्मा ने राज्य सरकार का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि जिम परिसर में पहले से ही सैनिटाइजर रखे गए है। हर सदस्य को प्रवेश करने से पहले शरीर का टेपरेंचर चेक करवाना होगा। बीमार लोगों को नहीं आने देंगे।

स्कूल और कॉलेज रहेंगे अभी बंद :
कोरोना की स्थिति को देखते हुए अभी ये फैसला लिया गया है की स्कूल और कॉलेज अभी बंद ही रहेंगे। बच्चों को नलिने पढ़ाई जारी रखने के ही आदेश दिए गए हैं। जब तक कोरोना की स्थिति पूरी तरह नियन्त्र नहीं हो जाती तब तक स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *