News of relief for the residents

शहरवासियों के लिए राहत की खबर ,खुला शनिवार का लॉक डाउन

Latest Punjab

जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) :पुरे देश के साथ साथ अब प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले कम पड़ने लगे है। जो की पुरे देश के साथ साथ प्रदेश के लिए भी ख़ुशी की बात है लेकिन अब भी संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है सावधानी पहले की तरह ही रखनी होगी तभी हम इस महामारी से जंग जीत सकते है। अब इसी को ध्यान में रखते हुए पंजाब में भी शनिवार का लॉक डाउन खत्म कर दिय गया है। कोरोना संक्रमण घटने के साथ जिला प्रशासन ने व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। जिले में अब शनिवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है। इसके बाद गैर जरूरी दुकानें अब शनिवार को भी सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुल सकेंगी। इसके बाद 7 बजे से नाईट कर्फ्यू लगेगा, जो सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। पंजाब सरकार की घोषणा के बाद जिला मजिस्ट्रेट घनश्याम थोरी ने गुरुवार रात को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

संडे लॉक डाउन रहेगा जारी :
जिले में कोरोना का संक्रमण भले ही कम हो गया हो लेकिन मौतें नहीं रुक रही हैं। इसे देखते हुए संडे लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा। इसके अलावा बाजारों में सोशल डिस्टेंस और मास्क को भी अनिवार्य बनाने के लिए कार्रवाई होगी। जिला मजिस्ट्रेट ने चेतावनी दी है कि जो भी व्यक्ति आदेशों का उल्लंघन करेगा, उनके खिलाफ IPS,की धारा 188 के अलावा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और एपिडेमिक डिजीज एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। सख्ती के लिए पुलिस कमिश्नर और SSP,को भी आदेश की कॉपी भेज दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *