Neighbors brutally assaulted 21-year-old

पड़ोसियों ने की 21 साल के युवक से बेरहमी से मारपीट ,युवक की मौत

Crime Punjab

होशियारपुर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : गांव तलवंडी कानूनगो के 21 साल के युवक रविंदर सिंह की चार दिन पहले गांव के ही एक परिवार द्वारा कथित तौर पर मारपीट की गई थी। रविंदर सिंह की बुधवार को मौत हो गई। उसके परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने हमलवारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
पिता ने लगाया मारपीट का आरोप :
थाना बुल्लोवाल की चौकी नसराला में पड़ते गांव शाम चौरासी में बुधवार देर रात युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सरकारी अस्पताल होशियारपुर में वीरवार को शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे 21 वर्षीय मृतक रविदर सिंह के पिता करनैल सिंह वासी शामचौरासी ने बताया कि कुछ दिन पहले बेटे पर पड़ोसियों ने चोरी का आरोप लगाया था।मगर, आरोप गलत साबित होने पर उक्त लोगों ने बेटे के साथ मारपीट की जिससे वह घायल हो गया। रविदर को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल लाया गया था। यहां पर डाक्टरों ने बताया कि रविदर की रीढ़ की हड्डी के मनके टूट गए हैं। इसके बाद उसे सरकारी अस्पताल होशियारपुर में भर्ती करवाया गया और इलाज के बाद घर ले गए लेकिन बुधवार देर रात उसकी मौत हो गई। डा. खुशवीर सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं पाया गया है, फिर भी बिसरा भेज दिया है व रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। एएसआइ सुरजीत सिंह ने बताया कि अभी किसी पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

बहन ने भी दिया व्यान :
रविंदर सिंह की बहन कुलविंदर कौर ने सिविल अस्पताल परिसर में मीडिया को बताया के 17 मई को उसका भाई काम से घर लौट रहा था कि घर के पास ही गांव के एक परिवार के लोगों ने उसके ऊपर चोरी का इलजाम लगाते हुए मारपीट की। गांव वालों और उन्होंने रविंदर को हमलावरों से छुड़ाया और पुलिस में शिकायत की।

कुलविंदर कौर ने बताया कि पुलिस चौकी शाम चौरासी की पुलिस ने उनकी एक न सुनी, जिसकी वजह थी कि हमलवारों का रिश्तेदार पुलिस चौकी में तैनात है। कुलविंदर ने बताया कि वे रविंदर सिंह को जख्मी हालत में लेकर जालंधर एक डॉक्टर के पास चले गए और वही से इलाज शुरू करवाया।

डॉक्टर ने उन्हें बताया कि इसकी हालत खराब है, इसको सिविल अस्पताल ले जाए।19 मई को वह रविंदर सिंह को सिविल अस्पताल लेकर आए तो वहां डॉक्टरों ने यह कहकर उसको दाखिल नहीं किया कि उनके अस्पताल में बेड नहीं है।

इसके चलते वे उसको घर ले जाने लगे तो रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन 181 पर शिकायत की, जिसके चलते थाना बुल्लोवाल की पुलिस ने वीरवार को मृतक रविंदर सिंह का पोस्टमार्टम करवाया।

पुलिस का कहना-झूठ बोल रहे हैं परिवार वाले

पुलिस चौकी शामचौरासी के इंचार्ज एसआई इंद्रजीत सिंह ने कहा कि परिवार का हमलवारों के साथ राजीनामा उसी दिन 17 मई को हो गया था लेकिन फिर भी उन्होंने उनके बयान दर्ज कर 174 की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा दिया था। उन्होंने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद जो भी बात सामने आएगी उसके हिसाब से बनती आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *