Navjot Singh Sidhu is

नवजोत सिंह सिद्धू मानसिक तौर पर कर रहे है परेशान :हेड कांस्टेबल

Latest Punjab

अमृतसर ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : ये वाक्य किसी से छिपा नहीं है कि नवजोत सिद्धू के पैंट गीली वाले व्यान पर पंजाब के पुलिस डिपार्टमेंट ने काफी रोष व्यक्त किया था। क्या अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाना भी गलत है क्या? जैसे ही पैंट गीली करने वाली बात सिद्धू ने कही थी तो हेड कांस्टेबल ने इस पर रोष व्यक्त किया था लेकिन लगता है अपने हक़ के लिए आवाज़ उठाना सिद्धू को अच्छा नहीं लगा था। पंजाब विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पैंट गीली करने वाले बयान पर आपत्ति जताने वाले कांस्टेबल संदीप सिंह ने अब पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PPCC) प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पर मानसिक रूप से परेशान करने के आरोप लगा दिए हैं।मंगलवार को अरेस्ट होने की चर्चा के बाद संदीप सिंह ने उनके साथ हो रही घटनाओं के बारे में खुलकर बात की है। उनका कहना है कि सिद्धू उन्हें जानबूझकर परेशान कर रहे हैं और विभाग ने उनके कहने पर ही मंगलवार को उनका डोप टेस्ट करवाया है। संदीप सिंह ने जानकारी दी है कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू 27 दिसंबर को राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान सुल्तानपुर लोधी आए थे। यहां मंच पर मौजूदा विधायक नवतेज चीमा की पीठ पर हाथ रखते हुए उन्होंने कहा था कि अगर यह दबंग विधायक चिल्ला दे तो थानेदार की पैंट गीली हो जाती है। इसके बाद उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू का विरोध शुरू कर दिया था, लेकिन तभी से नवजोत सिंह सिद्धू उन्हें मानसिक तौर पर परेशान कर रहे हैं। सिद्धू ने धमकाया था कि चुनाव के बाद वे उसे देख लेंगे। यही अब उनके साथ हो भी रहा है।
संदीप ने बताया कि मंगलवार सुबह वह ड्यूटी पर पहुंचे थे। तभी कुछ पुलिस वाले उनके पास आए। उन्होंने उसे अपने साथ चलने के लिए कहा। उनका कहना था कि ACP के आदेश हैं कि संदीप का डोप टेस्ट करवाया जाए। ACP के आदेशों पर ड्यूटी से उठाया गया और सिविल अस्पताल में ले जाकर उनका डोप टेस्ट करवाया गया है। इसके बाद वह अपनी ड्यूटी पर आ गया था।

जो सिद्धू कहेगा report में वही लिखा जायेगा :
संदीप ने आरोप लगाया है कि सिद्धू राजनीतिक शक्तियों का गलत प्रयोग कर रहे हैं। अस्पताल में डोप टेस्ट करने वाले भी सिद्धू के ही डॉक्टर हैं। उनके डोप टेस्ट की रिपोर्ट भी डॉक्टर सिद्धू के कहने पर ही बनाएंगे।फिलहाल अस्पताल प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने संदीप सिंह की रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी सांझा नहीं की है। लेकिन सूत्रों के अनुसार मंगलवार को संदीप का जो डोप टेस्ट करवाया गया था, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

गलत आरोप लगाए गए :
संदीप ने जानकारी दी कि कुछ समय पहले सिद्धू की करीबी कुछ महिला समर्थकों ने उन पर झूठा झगड़ने का आरोप लगाया था। जब वह अपने समर्थन में पूरा माेहल्ला साथ लेकर थाने पहुंचे तो सिद्धू समर्थक वहां पहुंची ही नहीं।


सिद्धू के व्यान से पंजाब पुलिस में है रोष :
सिद्धू के इस बयान के बाद पंजाब पुलिस में भारी रोष रहा। चंडीगढ़ के एक डीएसपी और जालंधर के सब-इंस्पेक्टर ने भी इस पर आपत्ति जताई थी। इस दौरान अमृतसर के हवलदार संदीप सिंह ने सिद्धू के इस बयान पर एक वीडियो बनाकर अपना गुस्सा जाहिर किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *