
लायन क्लब ने इडिंयन आयल कंपनी के सहयोग से लगाया वैक्सीनेशन कैंप
जगराओं,(दिनेश शर्मा) : लायन मिड टाउन की और से इडिंयन आयल कंपनी के सहयोग सें शुक्रवार को लायन्स भवन कच्चा किला में लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप में 95 लोगो नें करोना से बचाव के लिए टीका लगवाया।
कैंप का उदघा्टन इडिंयन आयल कंपनी के सेलस मैनेजर हरप्रीत सिंह की और से किया गया।इस समय प्रधान सुखदेव गर्ग,अजय बांसल,सुभाष गर्ग,लाल चंद मंगला,वीरपाल कौर,जसविंदर कौर,निक्की रानी,प्रिसीपल चरनजीत भंडारी,विनोद बांसल,मनोहर सिंह टक्कर,अमृत गोयल,डा गुरदर्शन मित्तल,डा परमिंदर सिंह,हिंम्मत वर्मा,पिंकी बांसल,सीमा मंगला,राकेश जैन,जतिंदर बांसल,प्रदीप बांसल आदि मौजुद रहे।