
जान पर हावी हुई परेशानी : बीमारी से परेशान युवक ने फंदा लगा कर खत्म की जीवनलीला
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) :कोई बीमारी से इतना परेशान भी हो सकता है की वो आत्महत्या जैसी चीज़े कर बैठता है। ऐसा ही मामला जालंधर में सामने आया यहां एक युवक ने अपनी बीमारी से ही परेशान होकर अपने जीवन की लीला समाप्त कर दी है।
न्यू माडल हाउस में रहने वाले नारायण नामक युवक ने बीमारी से परेशान होकर बुधवार को घर में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना का पता उस समय चला जब पिता कमरे में गए तो नारायण फंदे से लटक रहा था। घटना की सूचना मिलते ही थाना भार्गव कैंप पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। पिता हरपाल ने बताया कि नारायण काफी समय से बीमारी से पीडि़त था और परेशान रहता था।
नारायण की परेशानी इतनी बढ़ गयी की उसकी बीमारी उसकी जान के ऊपर ही हावी हो गयी और उसने आत्महत्या कर ली।