
घर से एलईडी एवं पर्स चुराने वाले चोर को मकान मालिक ने पकड़ खुद किया पुलिस हवाले
जगराओं,(दिनेश शर्मा) : शहर के अगवाड लधाई में बीते शुक्रवार एक घर अज्ञात चोर द्वारा एलईडी और पर्स चुराकर ले जाने वाले चोर को मकान मालिक द्वारा खुद पकड़ कर आज पुलिस के हवाले करने की जानकारी सामने आई है जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार की दोपहर अगवाड लधाई के रहने वाले नरेश कुमार घर से किसी काम के लिए बाहर गए थे । पीछे से चोर उनके घर का ताला तोड़ घर के अंदर से एक एलईडी और और एक पर्स चुरा कर ले गए थे ।
जिसकी जानकारी थाना सिटी पुलिस को भी दी गई थी इस मामले में नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात चोर द्वारा घर से एलईडी एवं पर्स चुराए जाने के बाद मैंने खुद भी आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शहर में भी अज्ञात चोर की तलाश में लगे हुए थे । उनके मुताबिक आज दोपहर मेरा भतीजा घर के बाहर खड़ा था तो उसने देखा कि एक बाइक सवार लड़का उसके घर के पास से निकला है । जिसकी पहचान होते देख मेरा भतीजा बाइक सवार का पीछा करने लगा पीछा करते हुए स्थानीय तहसील रोड पर स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने बाइक सवार को रोककर तुरंत मुझे फोन कर बुला लिया । हमने उससे घर से की गई चोरी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि मैंने अपने साथियों के साथ मिल आपके घर से एलईडी एवं पर्स चुराया है ।
उन्होंने बताया कि चोर द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की बात मानने पर तुरंत थाना सिटी को सूचना दी गई सूचना मिलने पर थाना सिटी के एएसआई आत्मा सिंह मौके पर पहुंचे और चोर को काबू कर थाना सिटी ले गए इस संबंधी थाना सिटी के एएसआई आत्मा सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले में नरेश कुमार के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से चोरी किया हुआ सामान जल्दी बरामद कर लिया जाएगा ।