
लालचंद मंगला बने लायन क्लब मिड टाऊन के प्रधान
जगराओं :-(दिनेश शर्मा) : लायन क्लब मिड टाऊन के वार्षिक चुनाव रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन सुखदेव घर की मौजूदगी में करवाया गया नॉमिनेशन कमेटी के चेयरमैन एमजीएफ लायन प्रिंसिपल चरणजीत सिंह भंडारी उनकी कमेटी द्वारा नहीं बनाएगी ।
टीम का ऐलान किया गया जिनमें लायन लालचंद मंगला को प्रधान लायन राकेश जैन को सचिव लायन अमृत गोयल को कैशियर बनाया गया क्लब के प्रधान लायन अजय बांसल और लायन सचिव सुभाष गर्ग ने नई बनी टीम को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि यह टीम आने वाले वर्ष में समाज सेवा के कामों को पहल देगी ।
जरूरतमंद लोगों की अधिक से अधिक सेवा के लिए प्रोजेक्ट लगाएगी इस मौके लायन सुनील नारंग, लायन नरेंद्र कोचर ,लायन सतीश गर्ग, लायन भूषण गोयल,मुकेश जिंदल, लायन कृष्ण वर्मा, लायन लक्ष्मी गर्ग आदि मौजूद रहे |