
आने वाले मूंगी के सीजन को ध्यान में रखते हुए आढ़तीया एसोसिएशन ने दाल मिल व्यापारियों से की विशेष मीटिंग
जगराओं,(दिनेश) : आने वाले मूंगी के सीजन को ध्यान में रखते हुए आढ़तीया एसोसिएशन जगराओं की तरफ से एक विशेष मीटिंग आढ़तीया एसोसिएशन के प्रधान स्वर्णजीत सिंह गिदड़विंडी की अगुवाई में दाल मिल व्यापारियों के साथ की गई इस संबंधी जानकारी देते हुए आढ़तीया एसोसिएशन के प्रधान स्वर्णजीत सिंह गिदड़विंडी ने बताया कि यह मीटिंग आने वाले मुंगी के सीजन को ध्यान में रखते हुए की गई है और मीटिंग दौरान दाल मिल व्यापारियों से कई अहम बातों पर सहमति बनाई गई है ताकि आने वाले मूंगी के सीजन दौरान आढ़तियों को किसी भी तरह की बारदाने वं पेमेंट की समस्याओं का सामना ना करना पड़े उन्होंने बताया कि दाल मिल व्यापारियों की तरफ से भी यह विश्वास दिलवाया गया कि आने वाले मुंगी के सीजन दौरान आढ़तियों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी |
इस मौके व्यापारिक वर्ग की तरफ से प्रधान विनोद मित्तल ,राहुल बांसल ,काल्पनिक बांसल, रमेश कुमार एवं आढ़तीया एसोसिएशन की तरफ से जिला प्रधान राज कुमार भल्ला ,बलविंदर सिंह भम्मीपुरा ,रवि गोयल, प्रह्लाद सिंगला ,भूषण गोयल, दीदार सिंह मलक, नितिन जैन ,परमजीत पम्मा, परमिंदर भारद्वाज एवं समूह कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।