
जनक राज: कौंसिल कर्मचारियों की मांगे ना मानी तो विधानसभा चुनावों में सरकार का करेंगे खुलकर विरोध
जगराओं,(दिनेश शर्मा) : पंजाब म्युनिसिपल वर्कर यूनियन द्वारा कौंसिल कर्मियों की मांगे न माने जाने को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है पंजाब म्युनिसिपल वर्कर यूनियन के पंजाब प्रधान जनक राज ,जिला लुधियाना प्रधान विजय कुमार ,प्रेस सचिव दविंद्र सिंह द्वारा प्रेस नोट जारी कर बताया गया है कि पंजाब में नगर कौंसिल नगर पंचायतों में नाम मात्र कर्मचारी काम कर रहे हैं।
इनसे दफ्तर के काम के अलावा विभिन्न स्कीमों से संबंधित काम जैसे कि नीले कार्ड सर्वे वोटे बनवाना ,इलेक्शन ड्यूटी आद कई और काम करवाए जा रहे हैं । जिसको देखते हुए उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि पंजाब में नगर कौंसिल और पंचायतों में जरूरत के अनुसार क्लैरीकल स्टाफ की भर्ती की जाए साथ ही उन्होंने कौंसिल दफ्तरों व पंचायत दफ्तरों में पिछले चार-पांच सालों से आउटसोर्सिंग और ठेके के माध्यम से काम कर रहे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग की ।
साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पंजाब सरकार द्वारा हमारी मांगों कोना माना गया तो पंजाब के समूह कर्मचारी यूनियन की अगुवाई में जल्द ही अपना संघर्ष शुरू करने के लिए मजबूर होंगे और आ रहे विधानसभा चुनावों में सरकार का खुलकर विरोध किया जाएगा।