
जालंधर :कोरोना के मामलों में जानिए तीन महीने के बाद कितनी आई कमी ,कोरोना से दो की मौत
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : कोरोना महामारी को लेकर जालंधर से राहत की खबर आई है लगभग तीन महीने के बाद कोरोना के 33, मामले सामने आये हैं जो एक राहत की खबर है। वहीं कोरोना से दो महिलाओं की मौत हो गई। एक महिला 43 साल की थी जबकि दूसरी महिला की उम्र 57 वर्ष थी। 95 लोग कोरोना से जंग जीत कर घरों को लौटे। आदमपुर से पांच व पासला से तीन लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. TP का कहना है कि जिले में मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है।
4017 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। वहीं लैबों से आई रिपोर्ट में 9087 नेगेटिव व 33 पाजिटिव पाए गए। जिले में 1461 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है और 60461 कोरोना से जंग जीत चुके हैं। उधर, सोमवार को दूसरे दिन ब्लैक फंगस का मरीज रिपोर्ट नहीं किया गया।
अब कोरोना की दूसरी लहर अपने अंतिम तौर पर चल रही है। रोजाना रिपोर्ट होने वाले केसों में कमी आ रही है लेकिन चिंता की बात यह है कि मौतों का सिलसिला रुक नहीं रहा है। इस बीच जिला प्रशासन ने नए मरीजों की दर कम करने लिए मुहिम तेज कर दी है। डीसी घनश्याम थोरी ने अफसरों को आदेश दिए कि हर हफ्ते जिले के 50 गांवों में सौ फीसदी वैक्सीनेशन पूरी की जाए। अगर इस स्पीड से काम होता है तो एक महीने में 200 गांव कवर होंगे। जालंधर में 1150 गांव हैं।