Jalandhar: Horse car crushed Activa driver

जालंधर : घोडा गाड़ी का टायर फटने से बेकाबू हुई घोडा गाड़ी ने एक्टिवा चालक को कुचला

Latest Punjab

बस्ती अड्डा (पंजाब 365 न्यूज़ ) : बस्ती अड्डा इलाके में एक्टिवा सवार एक व्यक्ति की घोड़ा रेहड़े से टकराने से मौत हो गई। यह हादसा अड्डा बस्ती से भगवान वाल्मीकि मंदिर के समीप हुई। तेज रफ्तार में चल रही घोड़ा गाड़ी का अचानक टायर फट गया जिससे वह बेकाबू होकर एक्टिवा सवार से टकरा गया। बस्ती शेख में मंगलवार सुबह टायर फटने से गाड़ी का घोड़ा बेकाबू हो गया। उसने एक्टिवा पर जा रहे निगम के सीवरमैन को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कुछ समय पहले लगी थी नौकरी:
मृतक सीवरमैन को कुछ समय पहले ही नगर निगम में पक्की नौकरी मिली थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतक के एक बेटा व एक बेटी है। पूरा परिवार सदमे है। निगम के भार्गव कैंप ऑफिस में तैनात सीवरमैन मंगलवार सुबह बिजली का बिल देने बबरीक चौक ऑफिस जा रहा था। जब वह बस्ती शेख अड्‌डे से एक्टिवा पर निकला तो अचानक सामने घोड़ा गाड़ी का टायर फट गया। उसकी आवाज से घोड़ा घबरा गया और बदहवासी में सड़क पर ही दौड़ने लगा। उसने तेजी से जाकर सीवरमैन तरसेम उर्फ सोनू की एक्टिवा को टक्कर मार दी। जिससे वो बुरी तरह कुचले गए। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


हादसे में एक घायल एक ने कहा दुनिया को अलविदा :
हादसे में एक्टिवा सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। मृतक की पहचान तरसेम सिंह उर्फ सोनू के रूप में हुई, जो सिवरेज मैन की नौकरी करता था। वह भार्गव नगर में ड्यूटी करता था। वह अपने साथी के साथ बबरीक चौक जौनपर में बिजली का बिल जमा कराने जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में बेकाबू घोड़ा गाड़ी से टक्कर होने से उसकी मौत हो गई।


जा रहे थे बिजली का बिल जमा करने :
भार्गव कैंप ऑफिस में तैनात रवि कुमार ने बताया कि मृतक तरसेम सोनू उनके ही ऑफिस में काम करता था। वह निगम में कांट्रेक्ट पर काम कर रहा था और कुछ समय पहले ही वह पक्का हुआ था। मंगलवार को वह बिजली बिल देने जा रहा था कि यह हादसा हो गया। और वो दुनिया को अलविदा कह गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *