
लोक इंसाफ पार्टी द्वारा जगरूप सिंह सोही को बनाया विधानसभा हलका जगराओं का प्रधान
जगराओं:- (दिनेश शर्मा) : लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान सिमरजीत सिंह बैंस एवं बलविंदर सिंह बैंस की तरफ से 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है । इसी के तहत लोक इंसाफ पार्टी की तरफ से विधानसभा हलका जगराओं में नई नियुक्तियां की गई है । लोक इंसाफ पार्टी की तरफ से जगरूप सिंह सोही को विधानसभा हलका जगराओं का शहरी अध्यक्ष गुरसेवक सिंह शेरपुर कला को उपाध्यक्ष निर्मल सिंह गांव बुर्ज को धार्मिक विंग अध्यक्ष जुगराज सिंह शेरपुर कला किसानी विंग अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह उपाध्यक्ष धार्मिक विंग, कुलविंदर कौर गाँव बुजुर्ग अध्यक्ष एससी महिला विंग,परमजीत कौर गाँव काकड़ तिहाडा़ उपाध्यक्ष एससी महिला विंग को पार्टी की तरफ से नियुक्त किया गया है ।
इस अवसर पर सनी कैंथ युवा अध्यक्ष पंजाब, अध्यक्ष बलदेव सिंह प्रीतम सिंह जिला अध्यक्ष,हरजाप सिंह गिल युवा अध्यक्ष, जगजोत सिंह अध्यक्ष,धार्मिक विंग पंजाब,जरनैल सिंह नंगल अध्यक्ष,जसमिंदर सिंह खालसा तलवंडी अध्यक्ष धार्मिक विंग हलका दाखा,कमल सिंह युवा अध्यक्ष हलका जगराओ,सुखदेव सिंह डल्ला अध्यक्ष जगराओ और लोक इंसाफ टीम की पूरी कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने सर्किट हाउस लुधियाना में नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा और नव नियुक्त सभी मेंबरों को बधाई दी।