
COVID-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पंजाब सरकार ने नाईट कर्फ्यु की बढ़ा दी सीमा,पंजाब के इन जिलों में आज रात 9:00 से सुबह 5:00 बजे तक लगेगा नाइट कर्फ्यू
पंजाब ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर पंजाब सरकार ने पंजाब के 7 जिलों में कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया है। कोरोना के मामले जैसे ही कम हुए और कोरोना वैक्सीन जैसे लगनी शुरू हुई ,लोगो ने इसे नरमी से लेना शुरू कर दिया था । लोगो ने मास्क और सोशल डिस्टन्सिंग की बातों को भुला ही दिया था। लेकिन अचानक से अब फिर से केस बढ़ने शुरू हो गए है। जिसे देखकर सरकार ने फिर से नाईट कर्फ्यू का फैसला लिया था जो पहले रात 9,से सुबह 5,बजे तक था लेकिन आज आये कोरोना केसेस ने सबको फिर से चौकन्ना कर दिया है आज पुरे भारत में 35871, केस आय है जो अपने आप में बहुत बड़ा आंकड़ा है। और पंजाब में कुल 2013, केस आये हैं। जिसको देखते हुए अब सरकार ने नाईट कर्फूय की सीमा को बढ़ा दिया है। जो आज रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक लगेगा।
इन जिलों में नाइट कर्फ्यू लगेगा :
लुधियाना,
जालंधर,
पटियाला,
मोहाली,
रोपड़,
कपूरथला
और श्री फतेहगढ़ साहिब शामिल है।
यह आदेश आज रात से ही लागू होंगे। इससे पहले कुछ जिलों में रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू था।