In the month of Sawan,

सावन के महीने में लोगो ने इस बार पंजाब बॉर्डर पर लगे भंडारों में चखा प्रसाद

Latest Punjab

पंजाब बॉर्डर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : हर वर्ष होने बाले सावन माह के मेले में लगने वाले लंगरों में इस बार हिमाचल में लंगर देखने की रौनक नहीं। इस बार सब भंडारे पंजाब बॉर्डर पर मिले। आपको बता दे की हर वर्ष सावन माह के मेले पर माँ चिंतपूर्णी और माँ जवालाजी के मंदिरों में लाखो श्रद्धालु माथा टेकने के लिए आते है और माँ उनकी मनोकामना पूर्ण भी करती है।

लेकिन इस बार हिमाचल सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले लोगो के लिए बॉर्डर तो खोल दिए लेकिन लोगो की आवाजाही और कोरोना प्रोटोकॉल टूटने के कारण हिमाचल में केस फिर से बढ़ने लग गए थे इसलिए हिमाचल सरकार ने शर्त रखी थी की बिना कोरोना टेस्ट और कोरोना vaccination के हिमाचल में एंट्री नहीं मिलेगी इसलिए हिमाचल सरकार ने हिमाचल में इस बार भंडारों पर भी पूर्णतया विराम लगवा दिए जिसके चलते पंजाब के श्रद्धालु जो हर वर्ष हिमाचल में माँ चिंतपूर्णी के मेलों में भंडारे लगाते थे इस बार उनको अपनी ही सीमा में भंडारे लगाने पड़े।

भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते लोग


आपको बता दे की आपको इन जगहों पर आम दिनों में भी भंडारे देखने को मिल जाएगी जो की बिना निस्वार्थ भाव से आने जाने वालो को खाना खिलाये बिना जाने नहीं देते। इन भंडारों में जो भी जाता है पेट भर कर खाना खा के ही लौटता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *