In Bhogpur, a case of straining relations came to the fore

भोगपुर में रिश्तों को तार -तार करने वाला मामला आया सामने :भाई ने 4 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म

Crime Punjab

भोगपुर ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : पंजाब के जालंधर में रिश्तों को तार तार करने वाला एक मामला सामने आया है। जालंधर के भोगपुर में मंगलवार रात हैवानियत भरा मामला सामने आया है। पिता की मौत व मां के छोड़ जाने पर चाचा ने जिस नशेड़ी भतीजे को पाल-पोस कर बड़ा किया, उसी ने 4 साल की मासूम चचेरी बहन को हवस का शिकार बना डाला। मां-बाप उसी के भरोसे बेटी को अकेले घर छोड़ गए थे। रेप के बाद वह मौके से फरार हो गया। पिता घर पहुंचा तो बेटी दर्द से कराह रही थी। जब उसने बेटी के प्राइवेट पार्ट से खून निकलते देखा तो तुरंत पुलिस बुलाई गई। अब बच्ची की मेडिकल जांच कराई जा रही है।
ताया के बेटे ने 4, साल की मासूम के साथ की सारी हदे पार :
भोगपुर के एक इलाके में ताया के 23 साल के बेटे ने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए अपनी चार साल की चचेरी बहन से दुष्कर्म किया। देर शाम हुई इस घटना के समय बच्ची घर में अकेली थी। उसका परिवार आरोपित के भरोसे ही बच्ची को घर छोड़कर कहीं गया था। रात दस बजे पिता घर लौटे तो बच्ची चार साल की मासूम खून से लथपथ बेड बेसुध पड़ी थी और आरोपित अवतार सिंह उर्फ लवली फरार था।
पिता ने बताई बेटी की हालत :
मासूम के पिता ने बताया कि मनजीत के पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। उसकी (लवली) मां भी मौत के बाद से कहीं चली गई, तब से उनका भतीजा उनके घर पर ही रहता था। मंगलवार देर शाम वह किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। लौटा तो उसका संसार लुट चुका था।
घर पहुंचने के बाद पिता ने जब बेटी से पूछा कि उसकी हालत ऐसी कैसे हुई है तो बच्ची ने बताया कि लवली भईया ने उसे मारा और गलत हरकतें की। रोने पर उसका मुंह बंद कर दिया था। बच्ची के गुप्तांग से खून निकलता देख पिता ने पुलिस को सूचित कर दिया। मासूम ने बताया कि लवली पहले भी उससे इस तरह की हरकतें करता था और गलत जगह छूता था।

पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है :
थाना भोगपुर के SHO मनजीत सिंह ने कहा कि शुरूआती जांच में मामला रेप का लग रहा है। फिर भी पुष्टि के लिए बच्ची की मेडिकल जांच करा रहे हैं। आरोपी के खिलाफ बयान दर्ज कर उसकी तलाश में रेड की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *