
आजाद उम्मीदवार के तौर पर नगर कौंसिल चुनाव लड़ेंगे हिमांशु मलिक ,वार्ड नंबर 12 से किया नामांकन पत्र दाखिल
जगराओं:-(बेरी-दिनेश) पंजाब में नगर कौंसिल चुनावों का बिगुल बज चुका है और आने वाली 14 फरवरी को जगराओं शहर में नगर कौंसिल चुनाव होने जा रहे हैं जिसके तहत सभी राजनीतिक दलों के साथ-साथ आजाद तौर पर चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं इसी लड़ी के तहत आज जगराओं के वार्ड नंबर 12 से हिमांशु मलिक ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला लेते हुए अपने भारी गिनती में समर्थकों के साथ तहसील कंपलेक्स में बने एसडीएम दफ्तर में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।
एक समय तो ऐसा लग रहा था कि हिमांशु मलिक वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस पार्टी की टिकट के दावेदार हैं और वह कांग्रेस पार्टी की टिकट से ही वार्ड नंबर 12 में चुनाव लड़ेंगे लेकिन टिकट ना मिलने के बाद आज हिमांशु मलिक ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया । बातचीत दौरान हिमांशु मलिक ने बताया कि उन्होंने पहले कांग्रेस हाईकमान से वार्ड नंबर12 के लिए टिकट की मांग की थी लेकिन पार्टी की तरफ से किसी और को टिकट दे दी गई जिसके बाद अपने समर्थकों के साथ हुई वार्तालाप में यह फैसला लिया गया कि वह आजाद तौर पर नगर कौंसिल चुनाव लड़ेंगे।
यहां पर यह वर्णनीय वार्ड नंबर 12 से हिमांशु मलिक पढ़े-लिखे ईमानदार एवं युवा उम्मीदवार हैं और उनके परिवार का मिलनसार सभ्भाव एवं इमानदार छवि हिमांशु मलिक के वार्ड नंबर 12 में चुनाव लड़ने में कारगर सिद्ध होती नजर आ रही है ।