
100% वैक्सीनेशन करवाने बाले गाँव के लिए सरकार ने किया ये एलान
पंजाब (पंजाब 365 न्यूज़ ) : कोरोना महामारी ने हर देश शहर ,गांव को हिला कर रख दिया है। पहले लोग वैक्सीन का इंतज़ार कर रहे थे और जब से वैक्सीन आई है लोग लगवाने से इतरा भी रहे है। कई लोगो को अभी भी इसके बारे में कई वहम है। लेकिन सरकार हर बार इस बात पर ज़ोर देती है है हर उम्र के लोग वैक्सीन लगवाने इसके कोई भी दुष्परिणाम नहीं है। अब इन सबके लिए सरकार एक स्कीम लेकर आयी है। की जो गाँव 100% वैक्सीनेशन करवाएगा उसके लिए उस गाँव को 10लाख की ग्रांट दी जाएगी ।
इसके लिए जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से सरपंचों के साथ कोविड से बचाव बारे चर्चा करने के लिए वर्चुअल समागम आयोजित किया गया। इसमें डीसी दीप्ति उप्पल समेत कई अधिकारियों ने ऑनलाइन भाग लिया। डीसी उप्पल ने कहा कि पंजाब सरकार के आदेशानुसार कोविड को गांवों में फैलने से रोकने के लिए व्यापक योजनाबंदी की जा रही है।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग में तेजी लाई गई है। रोजाना टेस्टों की संख्या 3 हजार से पार हो गई है। उन्होंने गांववासियों को अपील की है कि वह गांवों में दाखिल होने वाले रास्तों पर ठीकरी पहरे लगाए। अलग-अलग जगह व चौकों में कोविड के खिलाफ जागरुकता, बचाव, जरूरत के मुताबिक डॉक्टरी सलाह लेने, इमरजेंसी संपर्क नंबर दर्शातें बोर्ड लगाए जाएंगे।
डीसी उप्पल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से 100 फीसदी वैक्सीनेशन करवाने वाले गांव को 10 लाख रुपए विशेष ग्रांट जारी करने का एलान किया गया है। इसके अलावा सरपंचों को भी कोविड के खिलाफ इमरजेंसी सेवाओं के लिए पंचायती फंड से खर्च करने की अनुमति देने का एलान किया गया है। इस अवसर पर एडीसी (विकास) एसपी आंगरा, कांग्रेसी नेता अमनदीप सिंह गोरा गिल, सौरव खुल्लर, लखविंदर सिंह रंधावा मौजूद थे।