Good News: Know how many trains Northern Railway

गुड न्यूज़ : जानिए नॉर्दन रेलवे को 1 जुलाई से कितनी ट्रेंने चलाने की मिली मंज़ूरी

Latest Punjab

जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : जैसे जैसे कोरोना महामारी के संक्रमण की दर कम होती जा रही है वैसे वैसे जिंदगी पहले की तरह पटरी पर लौटने लगी है। इसी को देखते हुए रेलवे ने भी ट्रेने चलाने का फैसला लिया है। नॉर्दर्न रेलवे ने 1 जुलाई से 23 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया है। ट्रेनों का संचालन होने पर दिल्ली व जम्मू जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा। लंबी वेटिंग से छुटकारा मिल जाएगा। कोविड नियमों का पालन जरूरी होगा।
अब लोगो को बसों में जाने से छुटकारा मिल सकता है जो लोग ट्रेनों में ही सफर करना पसंद करने है उनका इंतज़ार खत्म हो जाये आने वाले महीने में।
बारिश में हो दरार की आशंका :
DRM राजेश ने कहा कि बारिश में दरार की आशंका हो तो 9779232279 पर काॅल करें।
कोरोना काल के समय से बंद पड़ी कई ट्रेनों को अब शुरू किया जाने लगा है। अमृतसर से चलने वाली दादर एक्सप्रेस (01158) 19 जून को अमृतसर से रवाना होगी। यह ट्रेन कोरोना काल के समय में बंद कर दी गई थी और हाल ही में इसे चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं। 19 जून को अमृतसर से 8:45 बजे अमृतसर से रवाना होगी।

जानिए चलने वाली ट्रेनों की सूचि :
1.श्री माता वैष्णो देवी कटरा से न्यूू दिल्ली श्री शक्ति स्पेशल (02462 और 02461) हर रोज चलेगी

2.न्यू दिल्ली-अमृतसर शताब्दी स्पेशल (02013 और 02014) हर रोज चलेगी

3.फिरोजपुर कैंट-एसएएसएन स्पेशल (04640 और 04641) हर रोज चलेगी

4.न्यू दिल्ली-अमृतसर कोविड स्पेशल (02029 और 02030) वीरवार को ही चलेगी

5.दिल्ली सराए रोहिला-जम्मूतवी स्पेशल (02265 मंगलवार, शुक्रवार और रविवार और 02266 बुधवार, शनिवार और सोमवार)

6.जम्मूतवी योग नगरी रिशीकेश स्पेशल (04606 रविवार और 04605 सोमवार)

7.सहरसा गरीब रथ स्पेशल अमृतसर सहरसा जंक्शन (12204, बुधवार, शनिवार और सोमवार) (12203 सोमवार, वीरवार और शनिवार

8.अमृतसर-कठगोदम गरीब रथ स्पेशल (12208 रविवार) (12207 मंगलवार)

9.चंडीगढ़ से अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस (12411 व 12412) हर रोज

10.अमृतसर नांदेड़ सुपरफास्ट (12422 सोमवार व 12421 बुधवार)

11.जम्मूतवी कानपुर एक्सप्रेस (12470 मंगलवार और वीरवार) (12469 बुधवार और शुक्रवार)

12.अमृतसर कोछुवैली स्पेशल (12484 रविवार व 12483 बुधवार)

13.न्यू दिल्ली अमृतसर शान-ए-पंजाब (12497और 12498 हर रोज)

14.मोर ध्वज एक्सप्रेस जम्मूतवी से मुजफ्फरपुर (12492 और 12491)

15.दिल्ली होशियारपुर एक्सप्रेस (14011 और 14012) हर रोज

16.दिल्ली से उधमपुर मेल एक्सप्रेस जम्मू मेल (14033और14034) रोज

17.कालका से श्री माता वैष्णो देवी कटरा (14503 मंगलवार और शुक्रवार और 14504 बुधवार और शनिवार)

  1. माता वैष्णो देवी कटरा गाजीपुर एक्स. (14612 वीरवार व 14611 शुक्रवार)

19.अमृतसर लाल कुंआं एक्सप्रेस (14616 और 14615) शनिवार

20.देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस (14631 औप 14632) हर रोज

21.दिल्ली पठानकोट एक्सप्रेस (22429 वीरवार, 22430 शुक्रवार)

22.पश्चिम एक्सप्रेस गोरखपुर से जम्मूतवी जंक्शन (02587) 5 जुलाई को और (02588) का 10 जुलाई को संचालन किया जाएगा

23.जम्मूतवी भागलपुर फेस्टिवल (05098) का 6 जुलाई को और (05097) का 8 जुलाई को संचालन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *