Father and son used to smuggle in the car

कार में सवार बाप बेटा करते थे चूरा पोस्त तस्करी बाप काबू बेटा फरार

Crime Punjab

तलाशी दौरान कार से मिली 10 किलो चूरा पोस्त


जगराओं:-(दिनेश शर्मा) : जिला देहात पुलिस के अंतर्गत पड़ते थाना हठूर की पुलिस द्वारा लगातार तीसरे दिन नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम जारी रखते हुए कार सवार एक आरोपी को 10 किलो चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जबकि दूसरा आरोपी मौके पर फरार होने में सफल हो गया इस मामले संबंधी जानकारी देते हुए थाना हठूर की एसएचओ अर्शदीप कौर ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी दर्शन सिंह उर्फ दर्शी और उसका बेटा गुरप्रीत सिंह उर्फ काला अपने स्विफ्ट कार नंबर पीबी 10 सीएस 0821 में सवार होकर नशा तस्करी का धंधा करते हैं और आज दोनों आरोपी अपनी कार को घर के बाहर खड़ी कर चुरा पोस्त बेच रहे हैं मिली गुप्त सूचना के आधार एसआई मनजीत सिंह वं एएसआई रशपाल सिंह द्वारा अपनी पुलिस पार्टी सहित तुरंत आरोपी के घर पहुंच छापेमारी की गई तो आरोपी दर्शन सिंह उर्फ दर्शी को पुलिस ने काबू किया जबकि उसका बेटा गुरप्रीत सिंह उर्फ काला पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया उन्होंने बताया कि गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी से 10 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ पुलिस द्वारा गाड़ी को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों दर्शन सिंह उर्फ दर्शी एवं गुरप्रीत सिंह उर्फ काला पर थाना हठूर में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया है उन्होंने बताया कि फरार हुए आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ काला को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा |
30 जगराओ 4 गिरफ्तार आरोपी ,बरामद चुरा पोस्त के साथ पुलिस पार्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *