
BREAKING NEWS : जालंधर में किसान करेंगे हंस राज हंस के घर का घेराब , डीसी ऑफिस पर भी धरना
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़):
दिल्ली में हो रहे कृषि कानूनों के बिरोध के समर्थन में जालंधर स्तिथ हंस राज हंस के घर का घेराब कर के किसान अपना बिरोध प्रदर्शन करेंगे। किसानो के प्रदर्शन को देखते हुए जालंधर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हुए हैं। शहर के मुख्य मार्गो पर बैरिकेट लगा कर गाड़िओ की चेकिंग की जा रही है
भारतीय किसान यूनियन के सदस्य व् पदाधिकारी लखोवाल नकोदर से रोष मार्च नकालेंगे और सबसे पहले वे सांसद हंस राज के घर का घेराब करेंगे और बाद में : BMC चौंक से होते हुए डीसी ऑफिस के बाहर रोष प्रदर्शन करेंगे। इन्ही बातो को मद्देनज़र रखते हुए हर एक गाडी पर पुलिस नज़र रखे हुए है। मंजीत सिंह ने बताया की रोष प्रदर्शन करने के बाद केंद्र सरकार के नाम डिप्टी कमिश्नर को कानून वापिस लेने का ज्ञापन दिया जायेगा। और इसके बाद किसान अलग अलग सड़को पर रोष मार्च निकलते हुए वापिस जायेंगे।