Election office of Congress party

वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कवंरपाल सिंह के चुनाव दफ्तर का हुआ उद्घाटन

Punjab

जगराओं:-(ज्ञानदेव बेरी दिनेश शर्मा) शहर में 14 फरवरी को होने वाले नगर कौंसिल चुनावों को लेकर सरगर्मियां पूरी गर्म हो चुकी हैं और चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों की तरफ से अपने अपने चुनाव दफ्तरों का उद्घाटन भी किया जा रहा है इसी सिलसिले को जारी रखते हुए आज कांग्रेस पार्टी के वार्ड नंबर 8 से उम्मीदवार कंवरपाल सिंह के चुनाव दफ्तर का उद्घाटन करने लिये पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा ,लुधियाना देहाती के प्रधान करनजीत सोनी गालिब ,मार्केट कमेटी जगराओं के चेयरमैन सतिंदर पाल सिंह काका गरेवाल,के.के बावा,लापरां विशेष तौर पर मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे इस समय कांग्रेस लीडरशिप के साथ-साथ कांग्रेस कार्यकर्ता एवं वार्ड नंबर 8 के भारी मात्रा में मतदाता भी उपस्थित रहे ।

यहां पर यह भी वर्णनीय है की कवंरपाल सिंह का परिवार पिछले कई दशकों से राजनीति के साथ-साथ समाजसेवा के कार्यों में भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान देता आ रहा है जिस कारण केवल वार्ड नंबर 8 में ही ही नहीं बल्कि पूरे जगराओं शहर मे कवंरपाल सिंह की अपनी अलग पहचान बनी हुई है आज अपने चुनाव दफ्तर के उद्घाटन के समय कंवरपाल सिंह ने वार्ड नंबर 8 के मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की एवंसभी को यह विश्वास दिलवाया कि अगर वार्ड नंबर आठ के मतदाता अपना बहुमूल्य वोट उनको डालकर इस वार्ड से विजय बनाते हैं तो वह इस वार्ड के वासियों को किसी भी तरह की कोई भी मुश्किल नहीं आने देंगे एवं हर समय उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका सहयोग करेंगे इस समय पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा, मार्केट कमेटी चेयरमैन सतिंदर पाल सिंह काका गरेवाल, लुधियाना देहाती के प्रधान करणजीत सोनी गालिब, गुरदेव सिंह लापरा, केके बावा, एवं भारी गिनती में जनसमूह मौजूद रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *