
वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार अनीता सभरवाल के चुनाव दफ्तर का हुआ उद्घाटन
जगराओं:-(ज्ञानदेव बेरी दिनेश शर्मा) शहर में 14 फरवरी को होने वाले नगर कौंसिल चुनावों को लेकर सरगर्मियां पूरी गर्म हो चुकी हैं और चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों की तरफ से अपने अपने चुनाव दफ्तरों का उद्घाटन भी किया जा रहा है इसी सिलसिले को जारी रखते हुए आज कांग्रेस पार्टी की वार्ड नंबर 13 से उम्मीदवार अनीता सभरवाल के चुनाव दफ्तर का उद्घाटन पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा ,लुधियाना देहाती के प्रधान करनजीत सोनी गालिब ,मार्केट कमेटी जगराओं के चेयरमैन सतिंदर पाल सिंह काका गरेवाल के कर कमलों द्वारा किया गया ।
इस समय कांग्रेस लीडरशिप के साथ-साथ कांग्रेस कार्यकर्ता एवं वार्ड नंबर 13 के भारी मात्रा में मतदाता भी उपस्थित रहे यहां पर यह भी वर्णन है की सभरवाल परिवार पिछले कई दशकों से राजनीति के साथ-साथ समाजसेवा के कार्यों में भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान देता रहा है जिस कारण केवल वार्ड नंबर 13 में ही ही नहीं बल्कि पूरे जगराओं शहर में सभरवाल परिवार कि अपनी अलग पहचान बनी हुई है इस समय पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा, मार्केट कमेटी चेयरमैन सतिंदर पाल सिंह काका गरेवाल, लुधियाना देहाती के प्रधान करणजीत सोनी गालिब, रविंद्र कुमार (फिना), गुरदेव सिंह लापरा, राजेश कत्तयाल,कमल वर्मा,गौरव धीर,सुनील पाठक,अंकुश धीर भोला,गौरव चंद्र कुमार एवं भारी गिनती में जनसमूह मौजूद रहा ।