Fierce fire in soap factory while welding

वैलडिंग करते समय साबुन फैक्टरी मे लगी भयंकर आग,फायर बिग्रेड की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर पाया काबू

Latest Punjab

जगराओं(दिनेश शर्मा) : गांव सोहीया के पास बनी साबुन फैक्टरी मे वैलडिंग का काम करते समय अचानक भयंकर आग लगने का मामला सामने आया है।इस सबंधी मिली जानकारी के अनुसार जगराओ लुधियाना जी.टी रोड पर गांव सोहीया के पास साबुन फैक्टरी मे बाद दोपहर फैक्टरी के अंदर वैलंिडग करने का काम चल रहा था।

फैक्टरी के अंदर साबुन बनाते समय निकल रही कैमिकल की झाग को आग लग गई।कुछ ही समय मे देखते ही देखते आग ने भयंकर रुप धारण कर लिया।फैक्टरी मालिको द्घारा आग लगने की जानकारी फायर बिग्रेड को दी गई।सुचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाडी तुरंत मौके पर पहुँची।

फायर बिग्रेड कर्मीयो द्वारा कडी मशकत के बाद आग पर काबु पाया गया।आग लगने सबंधी फैक्टरी मालिको से काफी सम्र्पक करने की कोशिश की गई।तो उन्होने बताया कि आग लगने से फैक्टरी मे कितना नुसान हुया है।इस बात का अंदाजा लगाना मुशिकल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *