
news : जिला जालंधर की अदालतें सर्दियों की छुट्टिओं के कारण बंद
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़): सर्दियों की छुटियाँ होने के कारण जिला जालंधर की सभी अदालतें 25 से 3 जनवरी तक बंद रहेगी। पंजाब और हरयाणा हाई कोर्ट के निर्देशों के अनुसार 4 जनवरी को छुटियाँ ख़त्म होने के बाद ही सभी अदालतों का काम शुरू होगा।