congress nomination councelor

कांग्रेस पार्टी के युवा नेता विक्रम जस्सी ने वार्ड नंबर 9 से दाखिल किया नामांकन पत्र

Latest Punjab

जगराओं ( दिनेश शर्मा-एसपी बॉबी) – 14 फरवरी को होने वाले नगर कौंसिल चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है आज एसडीएम दफ्तर जगराओं में सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ साथ आजाद उतरे उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल किए गये |वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस पार्टी युवा नेता विक्रम जस्सी ने पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा, मार्केट कमेटी चेयरमैन सतिंदरपाल सिंह काका ग्रेवाल, देहात कांग्रेस प्रधान सोनी गालिब, पूर्व ब्लाक प्रधान गोपाल शर्मा व अपने समर्थकों सहित नामांकन पत्र दाखिल किया।

वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विक्रम जस्सी नगर कौंसिल चुनाव के लिए अपने सैकड़ों समर्थकों को साथ लेकर अपने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जगराओं के एसडीएम दफ्तर में पहुंचे। विक्रम जस्सी ने कहा कि नगर कौंसिल चुनावों के लिए वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस पार्टी ने उनको चुनाव लड़ने का मौका दिया है जिसके लिए वह कांग्रेस हाईकमान का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं और 14 फरवरी को होने वाले नगर कौंसिल चुनाव को जीतकर वह अपनी सीट कांग्रेस हाईकमान की झोली में डालेंगे उन्होंने और कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी ही नगर कौंसिल चुनावों में भारी मात्रा में सीटें जीतेगी और इस बार नगर कौंसिल जगराओं में कांग्रेस पार्टी का ही प्रधान बनेगा|

विक्रम जस्सी ने कहा कि उन्हें अपने वार्ड के मतदाताओं पर पूर्ण विश्वास है उनके द्वारा समय समय पर लोगों का किया गया सहयोग और लोगों के सुख-दुख में शामिल होने को देखते हुए लोग उनके पक्ष में मतदान कर उनकी जीत सुनिश्चित जरूर करेंगे।उन्होंने कहा कि मेरे लिए जन समस्याओं का समाधान और जनसुविधा के लिए विकास कार्य प्राथमिकता दी जायेगी,जो मैं हमेशा ही करता आया हूं और आगे भी करता रहूंगा अब अपने वार्ड को स्मार्ट बनाने सर्वांगीण विकास के लक्ष्य के साथ मैं पार्षद बनकर विकासकार्य को गति देकर अंजाम तक पहुंचाना चाहता हूं।

विक्रम जस्सी ने बताया कि वार्ड के सभी नागरिकों का सहयोग आशीर्वाद मेरे साथ है।इस मौके पर राज कुमार, प्रदीप दिप्पी, बृजलाल, बब्बू वर्मा, दर्शन जुनेजा, दीपक मुंजाल, आनंद शर्मा, गौरव सोनी, गोल्डी वर्मा, बिट्टू वरुण, राजू बाबा, बबलू, अशोक अरोड़ा, काला वर्मा, रवि कुमार, सुरेश कुमार, अमरजीत,राज कुमार,शाम लाल, जसपाल, काका, राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *