
आप संग मिलकर कांग्रेसी उम्मीदवार ने आपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा,बोले मुझे हराने के लिये काग्रेसी नेतायो व अधिकारियो ने लिये विरोधियों से पैसे
जगराओं:-( ज्ञानदेव बेरी दिनेश शर्मा) नगर कौंसिल चुनावो में कांग्रेस पार्टी बेशक बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 17 सीटो पर चुनाव जीतने में कामजाब रही लेकिन कांग्रेस की जीत उस समय सवालिया निशानों के घेरे में आ गई जब कांग्रेस की अपनी ही पार्टी की वार्ड 17 से उम्मीदवार नीलम सभ्रवाल के पति दिग्गज कांग्रेसी नेता रविंदर सभ्रवाल(निटा) ने आपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चुनावो में घपलेबाजी करने के संगीन आरोप लगा दिए .
उन्होंने कहा कि उन्हें हराने के लिये विरोधियो संग मिलकर पार्टी नेतायो व अधिकारियो ने पैसे लिये है अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार के पति द्वारा लगाए गए आरोप कांग्रेस पार्टी की जीत को सवालो के घेरे में खडी करती नजर आ रही है क्योकि आप पार्टी पहले ही घपलेबाजी को लेकर धरने पर बैठी हुई थी जिसके बाद आप नेता जगराओं हल्के की विधायका सर्बजीत कौर मानुके व समाजसेवी गोपी शर्मा ने तंज कसते हुए यहां तक कह दिया कि चलो मान लिया जाए हम सब झूठ बोल रहे है लेकिन खुद कांग्रेसी नेता ही बोल एवं मान रहे हैं घपलेबाजी हुई है उन्होने कहा कांग्रेस ने ऐसे घपलेबाजी कर सीटें जीतकर लोकतंत्र में आम लोगों के वोट के अधिकार का खून किया है .