
पंजाब में नाइट कर्फ्यू के समय में हुआ बदलाव:शनिवार से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक रहेगा वीकेंड लॉकडाउन
पंजाब -(दिनेश शर्मा) : पंजाब में लगातार बढ़ रहे कोरोना प्रकोप के कारण पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पंजाब के लोगों की इस महामारी से सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए नए नए दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं । आज मुख्यमंत्री पंजाब की तरफ से पंजाब में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया ।
उन्होंने पंजाब में नाइट कर्फ्यू का समय रात 8:00 बजे से घटाकर शाम 5:00 बजे का कर दिया है और साथ ही साथ शाम 6:00 बजे से पंजाब में कर्फ्यू का ऐलान भी किया गया है । अब पंजाब में नाइट कर्फ्यू का समय शाम 5:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक का है , और साथ ही साथ पंजाब में शनिवार सुबह 5:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन रहेगा ।
शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे के मध्य का 1 घंटे के समय आम लोगों एवं दुकानदारों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए दिया गया है इस समय के बाद यदि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अवहेलना करता कोई दुकानदार या कोई अन्य व्यक्ति पाया जाता है उस खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।