Car rider overcame

कार सवार 520 गोलियों सहित आरोपी काबू

Crime Punjab

जगराओं:-(दिनेश शर्मा) : सीआईए स्टाफ की पुलिस द्वारा कार सवार 520 नशीली गोलियों सहित एक व्यक्ति को काबू करने में सफलता हासिल की है । मामले की जानकारी देते सीए स्टाफ के एसआई बलदेव सिंह ने बताया कि एएसआई सुरजीत सिंह अपनी पुलिस पार्टी सहित तहसील चौक पर नाकाबंदी दौरान मौजूद थे ।

उन्हें मुखबिर की सूचना के आधार पर जानकारी मिली कि आरोपी बूटा सिंह भारी मात्रा में नशीली गोलियां लाकर जगराओं शहर में सप्लाई करने का धंधा करता है और आज भी आरोपी बूटा सिंह अपनी कार नंबर DL- 09–CK1774 अल्टो सवार होकर नशीली गोलियां लाकर शहर में अपने ग्राहकों को देने के लिए आ रहा है सूचना के आधार पर एएसआई सुरजीत सिंह द्वारा अपनी पुलिस पार्टी सहित लेंडे फाटक से नानकसर की ओर जाती सड़क पर बाबा मुकंद जी की बनी जगह का पास नाकाबंदी कर आरोपी बूटा सिंह को काबू कर लिया ।

उसकी कार की तलाशी लेने पर 520 नशीली गोलियां मारका CELCDAL SR 100 बरामद की गई है उन्होंने बताया कि आरोपी बूटा सिंह पर थाना सिटी में एनडीपीएस एक्ट अधीन मामला दर्ज कर लिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *