Captain Sarkar took a big decision: 15, get the vaccine done by the date,

कैप्टन सरकार ने लिया बड़ा फैसला :15 तारीख तक करवाए वैक्सीन नहीं तो जाएं लम्बी छुट्टी पर

Corona Update Latest Punjab

पंजाब (पंजाब 365 न्यूज़ ) : कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पंजाब सरकार ने भी अब कमर बांध ली है। पंजाब सरकार ने वैक्सीन न लेने बाले लोगो के लिए अहम् निर्णय लिया है। जिन्होंने अभी तक वासिने नहीं लगवाई है उनको जबरदस्ती लम्बी छुट्टी पर भेज दिया जायेगा चाहे छुट्टी लेने बाले की मर्जी हो या न हो। या फैसला कैप्टन सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए लिया है। आपको बता दे की शुक्रवार को कोविड रिव्यू मीटिंग में CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जिस कर्मचारी को कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी है, उसे जबरन छुट्‌टी पर भेजा जाएगा। इसके लिए 15 सितंबर तक की डेडलाइन तय कर दी गई है। इस आदेश से सिर्फ उन्हीं कर्मचारियों को छूट मिलेगी, जो स्वास्थ्य कारणों से वैक्सीन नहीं लगवा सकते।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह कदम पंजाब के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए उठाया गया है, ताकि जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है, उन्हें टीके से लगातार झिझकने वालों की कीमत न चुकानी पड़े। इसके अलावा उन्होंने उन टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को ड्यूटी जॉइन करने की इजाजत दे दी है, जिन्होंने कम से कम 4 हफ्ते पहले वैक्सीन की एक डोज ले ली हो। हालांकि, उन्हें कोविड टेस्ट की वीकली RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट देनी होगी। जिन्हें साथ में कोई दूसरी बीमारियां हैं और वे कोविड की दोनों डोज ले चुके हैं, उन्हें सिर्फ एक ही बार यह रिपोर्ट देनी होगी।
पंजाब सरकार ने कोविड से जुड़ी बंदिशें 30 सितंबर तक बढ़ा दी हैं। फेस्टिवल सीजन में सभी तरह की भीड़ इकट्‌ठी करने की लिमिट 300 कर दी गई है। इसमें राजनीतिक रैलियों और कार्यक्रमों को भी शामिल किया गया है। यहां भी मास्क और सोशल डिस्टेंस रखना अनिवार्य होगा। वहीं, ऐसे कार्यक्रमों के स्टाफ को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी अनिवार्य है।

इसके अलावा कैप्टन ने पंजाब में इसी महीने में आंगनवाड़ी सेंटर खोलने के लिए सामाजिक सुरक्षा विभाग को इजाजत दे दी है। इसके लिए स्टाफ को वैक्सीन लगी होनी अनिवार्य है। पंजाब आंगनवाड़ी सेंटर खोलने वाला पूरे देश में पहला राज्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *