
प्रॉपर्टी को लेकर भाई ने छोटे भाई को गोली मार की हत्या
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़):
काला सिंघिया रोड़ पर दो भाइयो मैं प्रॉपर्टी को लेकर खुनी झड़प हु। दोनों भाइयो मैं प्लाई फैक्ट्री को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। आज दोपहर में दोनों भाई रोटी खाने बैठे तो प्रॉपर्टी को लेकर किसी बात पर बहस शुुरू हो गई। जिस दौरान विवाद बढ़ गया और बड़े भाई जसविंदर ने गुस्से में आकर छोटे भाई अमृतपाल को गोली मार दी। इस दौरान वो वही गिर पड़ा और उसे हॉस्पिटल ले जाया गय। वह पहुंच कर उसकी मोत हो गयी। इस विवाद मैं उसकी भाभी भी घायल हो गयी। इस दौरान आरोपी फरार हो गया। थाना-5 की पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की छानबीन शुरू की।