
“सेवा ही संगठन “ अभियान के तहत भाजपा ने लगवाया वैक्सीनेशन कैंप
जगराओं:- (दिनेश शर्मा) : कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप काफी भयंकर रूप धारण करता नजर आ रहा है । जिसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी के आह्वान पर पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा जी के निर्देशानुसार “सेवा ही संगठन “ अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी ज़िला जगराओँ के जगराओँ मंडल में मंडल अध्यक्ष हनी गोयल की अध्यक्षता में एक टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया ।
भाजपा ज़िला अध्यक्ष गौरव खुल्लर ने अपने कर कमलों से इस कैम्प का उद्घाटन किया । इस कैम्प में लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला । 300 लोगों ने कोवाशील्ड की पहली और दूसरी डोज़ लगवाई । ये कैम्प सिविल हस्पताल की टीम के सहयोग से लगाया गया जिसमें खुद एस एम ओ डॉ प्रदीप मोहिंदरा जी ने पहुँच कर कैम्प का जायजा लिया ।
इस दौरान ” सेवा ही संगठन ” अभियान के संयोजक संचित गर्ग , प्रदेश कार्यकारिणी के स्थाई सदस्य स मेजर सिंह देतवाल एवं प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य डा राजिंदर शर्मा , ज़िला संघचालक श्री रविंदर सिंह जी , डा बी॰बी॰ सिंगला जी , श्री राकेश सिंगला जी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
ज़िला अध्यक्ष गौरव खुल्लर और मंडल अध्यक्ष हनी गोयल ने बताया कि कैम्प के दौरान लोगों में काफ़ी उत्साह दिखा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे कैम्प को बहुत ही सुचारु रूप एवं पूरे अनुशासनात्मक तरीक़े से चलाया । उन्होंने एस एम ओ साहिब , पूरे मेडिकल स्टाफ़ एवं सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया ।
दोनो ने बताया के आने वाले दिनो में और भी ऐसे कैम्प लगाने के साथ साथ पूरे ज़िले में खूनदान कैम्प , मास्क बाँटने का और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के कार्य भी किए जाएँगे । इस मौक़े पर ज़िला उपाध्यक्ष जगदीश ओहरी , संजीव दंड , ज़िला सचिव विवेक भारद्वाज , मंडल महामंत्री राजेश अग्रवाल , इंदरजीत सिंह , युवा मोर्चा के महामंत्री नवल धीर , उपाध्यक्ष अमित शर्मा अंकुश गोयल , रोहित कुमार , दर्शन कुमार शम्मी , राजेश लूंबा , नवनीत गुप्ता , गगन शर्मा ललित जैन , ज़िला ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष रमेश बंजानिया , हरी ओम् , संजीव मल्होत्रा रिम्पी , हितेश, प्रदीप बांसल , नवदीप बग्गा , कमल (राजू) , लवी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।