Be careful: corona test will be done without masks coming out on the streets

सावधान : बिना मास्क सड़कों पर निकले तो होगा कोरोना टेस्ट, पुलिस द्वारा बिना मास्क सड़कों पर घूम रहे 75 लोगों के करवाये कोरोना टेस्ट

Latest Punjab

जगराओं:-(विशाल/संजीव) : कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा शहर की सड़कों पर बिना मास्क सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुहिम शुरू कर दी गई है . जिसके चलते स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं सेहत विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा स्थानीय तहसील चौक में नाकाबंदी कर सड़कों पर बिना मास्क घूम रहे 75 लोगों के कोरोना टेस्ट ऑन द स्पॉट करवाएं और 5 लोगों के चालान भी काटे .

डीएसपी सिटी जितेंद्र जीत सिंह की अगुवाई में स्थानीय तहसील चौक में विशेष नाकाबंदी दौरान एसएचओ सिटी गगनप्रीत सिंह और पुलिस लाइन में तैनात सीनियर मेडिकल अफसर डॉ अमन शर्मा की टीमों ने बिना मास्क सड़कों पर पैदल जा रहे ऑटो रिक्शा बाइक सवार एवं कार वाले लोगों को रोककर उनके मौके पर ही कोरोना टेस्ट करवाए गए , जबकि 5 लोगों द्वारा कोरोना टेस्ट के लिए आनाकानी करने पर उनके चालान भी काटे गए .

इस संबंधी जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी जितेंद्र जीत सिंह एवं डॉ अमन शर्मा ने बताया कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए पंजाब सरकार के निर्देशों पर पुलिस व सेहत विभाग के संयुक्त टीमों द्वारा आज विशेष नाकाबंदी दौरान सड़क पर घूम रहे 75 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए ,जबकि 5 लोगों द्वारा टेस्ट के लिए आनाकानी करने के बाद उनके चालान भी काटे गए साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ज्यादा जरूरत हो तब ही घर से निकले अगर घर से निकलते हैं तो मास्क जरूर पहन कर निकले और सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करें और साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति शहर की सड़कों पर बिना मास्क पहने दिखाई दिया तो उसका कोरोना टेस्ट के साथ-साथ चालान भी काटा जाएगा .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *