big decision due to Corona:

बार एसोसिएशन का बड़ा फैसला :फेयरवैल पार्टी ना रख सादगी से दी ट्रांसफर हुये सिविल जजो को विदायगी

Latest Punjab

जगराओ(दिनेश शर्मा) : स्थानीय बार एसोसिएशन द्घारा कोरोना के बढते प्रभाव को देखते हुए कोर्ट कम्पलैक्स मे तैनात रहे दो सिविल जजो के तबादलो पर उन्हे फेयरवैल पार्टी ना रख बडी सादगी से उनका सम्मान करते हुये विदायगी दी गई।

बार एसोसिएशन के प्रधान परमिन्द्रपाल सिंह ने बताया कि पंजाब मे कोरोना महामारी का प्रकोप बडी तेजी से फैल रहा है।जिसके चलते माननीय सैशन जज के निर्देशो पर जगराओ कोर्ट कम्पलैक्स से ट्रांसफर हुये स.कर्णवीर सिंह मजु जिनका तबादला जगराओ से जालन्धर ओर अमरीश कुमार जिनका तबादला जगराओ से मोगा को बार एसोसिएशन द्वारा बडी सादगी से उनका सम्मान कर उनको विदायगी दी गई।

उन्होने कहा कि बार एसोसिएशन द्घारा कोई फेयरवैल पार्टी का आयोजन नही किया गया।ट्रांसफर हुये जजो को सम्मान के साथ विदायगी भी सिर्फ बार एसोसिएशन के कार्यकारणी के सदस्यो द्वारा ही दी गई।इस मौके कोर्ट कम्पलैक्स मे तैनात सिविल जज स.हरजिन्द्र सिंह ओर मैडम श्रीमति रीटा हांस एसोसिएशन के उप प्रधान प्रितपाल सिंह,सचिव पकंज ढंड कार्यकारणी सदस्य रोहित अरोडा,अमरपाल सिंह आदि मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *