
दो अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बैंक शाखा की गई अगले आदेशों तक बंद
जगराओं:-(दिनेश शर्मा) : स्थानीय लाजपत राय रोड पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में तैनात दो अधिकारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से बैंक के स्टाफ में हड़कंप मच गया और शाखा को अगले आदेशों तक बंद कर दिया गया मामले की जानकारी के लिए बैंक मैनेजर सुरेश कुमार से जब फोन पर बात की गई । तो उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि बैंक में कार्यरत अधिकारी जिनकी उम्र लगभग 50 साल निवासी नवांशहर एवं दूसरे अधिकारी निवासी हीरा बाग जगराओं के रहने वाले जिनकी उम्र लगभग 35 वर्ष के करीब है की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है ।
उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मैंने और मेरे सारे स्टाफ ने आज कोरोना टेस्ट करवा लिए हैं और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आए तो ही बैंक में आये साथ ही उन्होंने बताया कि आज शाखा को पूरी तरह से सैनिटाइज करवा दिया गया है । और मैंने अपने उच्च अधिकारियों से बात कर बैंक की शाखा को अगले आदेशों तक बंद कर दिया है ।