
कांग्रेस पार्टी से अमन कपूर (बॉबी) ने वार्ड नंबर 14 से दाखिल किया नामांकन पत्र
जगराओं ( दिनेश शर्मा -बेरी) : 14 फरवरी को होने वाले नगर कौंसिल चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है आज एसडीएम दफ्तर जगराओं में सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ साथ आजाद उतरे उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल किए गये ।
वार्ड नंबर 14 से कांग्रेस पार्टी के अमन कपूर (बॉबी)ने पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा, मार्केट कमेटी चेयरमैन सतिंदरपाल सिंह काका ग्रेवाल, देहात कांग्रेस प्रधान सोनी गालिब, पूर्व ब्लाक प्रधान गोपाल शर्मा व अपने समर्थकों सहित नामांकन पत्र दाखिल किया। आज अमन कपूर (बॉबी) कौंसिल चुनाव के लिए अपने सैकड़ों समर्थकों को साथ लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जगराओं के एसडीएम दफ्तर में पहुंचे।
पत्रकारों से बातचीत दौरान उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल चुनावों के लिए वार्ड नंबर 14 से कांग्रेस पार्टी ने उनको चुनाव लड़ने का मौका दिया है जिसके लिए वह कांग्रेस हाईकमान का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं और14 फरवरी को होने वाले नगर कौंसिल चुनाव को जीतकर वह अपनी सीट कांग्रेस हाईकमान की झोली में डालेंगे उन्होंने और कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी ही नगर कौंसिल चुनावों में भारी मात्रा में सीटें जीतकर नगर कौंसिल में अपनी दावेदारी पेश करेगी ।
अपने मिलनसार स्वभाव नेक दिली एवं इमानदार छवि के कारण अमन कपूर वार्ड नंबर 14 से सभी मतदाताओं की पहली पसंद बने हुए हैं यहां पर यह वर्णनीय है कि अभी तक वार्ड नंबर 14 से किसी भी पार्टी के उम्मीदवार ने अमन कपूर बॉबी के खिलाफ नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है इस समय उनके साथ सीनियर कांग्रेसी नेता पराशर देव शर्मा,रिपी कोड़ा(सौरव बुक स्टाल वाले),बब्बू वर्मा,पंडित अमरजीत शर्मा, कमल वर्मा, अतुल मल्होत्रा ,डॉक्टर राकेश शर्मा, प्रदीप दिप्पी, बृजलाल, बब्बू वर्मा, दर्शन जुनेजा, दीपक मुंजाल, आनंद शर्मा, गौरव सोनी, गोल्डी वर्मा, बिट्टू वरुण एवं भारी गिनती में उनके समर्थन में लोग मौजूद रहे ।