
कपूरथला रोड पर स्थित ” सिग्मा हॉस्पिटल ” के डॉक्टर के घर अचानक लगी आग
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : बच्चो के स्पेशलिस्ट डॉक्टर अश्वनी मल्होत्रा के घर अचानक आग लग गयी। घर में आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र कितना फायदेमंद होता है, इसका जीता जागता उदाहरण मंगलवार को कपूरथला रोड पर देखने को मिला। यहां सिगमा अस्पताल के डॉक्टर अश्विनी मल्होत्रा के घर अचानक आग लग गई। उनके घर में आग बुझाने का यंत्र लगा हुआ था, जिस वजह से उन्होंने आग पर काबू पा लिया। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक काफी हद तक आग बुझाई जा चुकी थी।
गौरवताल है की आग ने पूरी बुल्डिंग को अपनी चपेट में नहीं लिया नहीं तो करोड़ो का नुक्सान हो जाता और कई जिंदिगियां भी तबाह हो जाती।
नहीं हुई जान माल की कोई हानि :
जिससे जानी-माली नुकसान से बचाव हुआ। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। फायर अफसर राजिंदर ने कहा कि डॉक्टर के घर में आग बुझाने के यंत्र लगे हुए थे। जिस वजह से उन्होंने शुरू में कोशिश की और आग को फैलने से रोक दिया। अगर देरी होती तो आग पूरी बिल्डिंग में फैल जाती। पूरी बिल्डिंग और उसकी सीलिंग के अंदर धुआं भरा हुआ है।
स्टाफ सदस्य तुरंत पहुंचे घटना स्थल पर :
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। डॉ. अश्विनी मल्होत्रा का घर सिग्मा हॉस्पिटल के पीछे ही है। मंगलवार सुबह जैसे ही आग लगने का पता चला तो स्टाफ के सदस्य तुरंत घर पहुंच गए। जिस कमरे में आग लगी थी, वहां आग बुझाने के सिलेंडर लेकर जुट गए। फायर ब्रिगेड पहुंची तो जहां आग बाकी रह गई थी, उस पर काबू पा लिया गया।