A painful accident happened with a smile

मुस्कान के साथ हुआ दर्दनाक हादसा : झूले ने ले ली 8 साल मासूम की जान ,और झूलने लगी हवा में लाश

Latest Punjab

फिल्लौर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : हम अक्सर देखते हैं की बचे झूला बहुत खुश होकर झूलते हैं और अगर वही झूला उस बच्चे की मौत का कारण बन जाये तो ? जी हाँ ऐसा ही एक मामला जालंधर के फिल्लौर के गांव दर्दपुरा से दर्दनाक घटना सामने आई है। फिल्लौर में देखने को मिला यहां एक आठ साल की बच्ची झूला झूलते हुए उसकी रस्सी में उलझ गयी वही दम तोड़ दिया।

बच्ची के पिता ने दिया ये व्यान :
बच्ची के पिता तरसेम ने पुलिस को बताया कि वह सुबह काम पर चला गया। घर में उसकी 8 साल की बेटी मुस्कान व पत्नी थी। बच्ची के खेलने के लिए ही घर के कमरे में लगे जंगले पर झूला बांध रखा था। परिवार ने दोपहर का खाना खाया। इसके बाद मां बच्ची मुस्कान को सोने के लिए बुला रही थी। वह नहीं आई और घर के भीतर ही बने झूले पर खेलती रही। वह बच्ची को सोने के लिए आने को कहकर सो गई।

बेटी रही थी खेल और माँ रही थी सो :
इसी दौरान जब मुस्कान झूले से खेल रही थी तो गोल-गोल घूमने की वजह से रस्सी उसके गले में फंसती चली गई। वह उससे बाहर नहीं निकल सकी और न ही उसे समझ आया कि इससे कैसे निकला जाए। जिस वजह से उसका गला घुटता गया और गला दबने से वह चिल्ला भी न सकी और उसकी मौत हो गई।

माँ ने जब देखा भयानक मंज़र :
लगभग पौने घंटे बाद मां की आंख खुली तो बच्ची की आवाज न सुनकर अचानक बाहर निकली। बरामदे में जाकर देखा तो झूले की रस्सी मुस्कान के गले में फंसी थी और वह हवा में लटक रही थी और शरीर कोई हिल-जुल नहीं कर रहा था। इसी बीच पड़ोसी इकट्ठे हुए और बच्चों को स्थानीय प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को शिकायत दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *