
स्वामी श्री रूप शुभ जैन साधना स्थल पर वैक्सीनेशन कैंप दौरान 510 लोगों ने लगवाया टीका
जगराओं:-(दिनेश) : सिविल अस्पताल जगराओं के एसएमओ डॉक्टर प्रदीप महिंद्रा की अगुवाई में स्वामी श्री रूप शुभ जैन साधना स्थल एवं सन्मति मात्री सेवा संघ हाल नजदीक कमल चौक में 18 प्लस एवं 45 प्लस लोगों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगवाया गया एसएमओ डॉक्टर प्रदीप महिंद्रा ने बताया कि आज लगाए वैक्सीनेशन कैंप दौरान 18 प्लस एवं 45 प्लस लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई और आज कैंप दौरान 510 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई कैंप की शुरुआत प्रवचन प्रभाविका महा साध्वी श्री सुनीता जी महाराज और तपा आचार्य महा साध्वी श्री शुभ जी महाराज द्वारा मंगल पाठ सुना कर की गई।
कैंपर दौरान सिविल अस्पताल की टीम डॉक्टर सुखजिंदर कौर जसप्रीत सिंह जगरूप सिंह वीरपाल कौर मैडम पिंकी द्वारा लोगों को वैक्सीन लगाई गई स्वामी श्री रूप शुभ जैन साधना स्थल के प्रधान राजेश जैन और समूह सदस्यों द्वारा एसएमओ डॉक्टर प्रदीप महिंद्रा डॉक्टर धीरज बंसल कोविड वैक्सिंग इंचार्ज डॉ संगीना गर्ग को मालाएं भेंट कर सम्मानित किया गया और समुह स्टाफ का धन्यवाद किया इस मौके प्रदीप जैन महावीर जैन प्रिंसिपल कैप्टन नरेश वर्मा बसंत जैन शांति भूषण जैन राजन जैन अभिनंदन जैन सचिन जैन मोहित जैन मैडम कंचन गुप्ता मनीष जैन केतन जैन आदि मौजूद रहे ।
वैक्सीनेशन कैंप दौरान कोविड नियमों की जमकर उड़ी धज्जियां:
स्वामी श्री रूप शुभ जैन साधना स्थल पर लगवाए गए वैक्सीनेशन कैंप दौरान वैक्सीन लगवाने की होड़ में पहुंचे लोगों द्वारा कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई कैंप स्थल पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली कैंप दौरान भले ही टीका लगवाने आए लोगों द्वारा मास्क लगाए हुए थे परंतु समाजिक दूरी का बिल्कुल भी ख्याल ना रखते हुए कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा कैंप स्थल पर पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी परंतु पुलिस कर्मचारियों के भी बार-बार कहने के बावजूद लोग नहीं माने और को कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ती साफ नजरें आई।