198 people vaccinated

लोकसेवा सोसायटी द्वारा लगाये वैक्सीनेशन कैंप मे 198 लोगो ने लगाया टीका

Latest Punjab

जगराओ:-(दिनेश शर्मा) : लोकसेवा सोसायटी द्घारा सेहत विभाग के सहयोग से अरोडा प्रापर्टी एडवाईजर लिंक रोड पर कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगवाया गया।सोसायटी के चेयरमैन गुलशन अरोडा,प्रधान नीरज मितल,सचिव कुलभुषण गुप्ता एंव कैशियर कवंल कक्कड ने जानकारी देते हुए बताया कि सोसायटी द्घारा सेहत विभाग के सहयोग से कोरोना वैक्सीन के मुफ्त कैंप का उद्घाटन समाज सेवी राजिन्द्र जैन द्वारा किया गया।

उन्होने लोगो से कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी को कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की।कैंप दौरान लोगो ने उत्साह दिखाते हुए 198 लोगो ने टीका लगवाया।सेहत विभाग की टीम की तरफ से ए.एन.एम वीरपाल कौर,कम्पयुटर आपरेटर निकी,एम.पी.एच.डबलयु कुलदीप सिंह,आशा वर्कर,जसविन्द्र कौर द्घारा लोगो को टीके लगाये गये।सोसायटी के चेयरमैन गुलशन अरोडा,प्रधान नीरज मितल ने बताया कि आने वाले सोसायटी द्घारा आने वाले दिनो मे वैक्सीनेशन कैंप लगवाने की मुहिम जारी रहेगी।

इस मौके प्रिंसीपल चरणजीत सिंह भंडारी,सुखजिन्द्र सिंह ढिल्लो,राजीव गुप्ता,मनोज गर्ग,आर.के गोयल,मुकेश कुमार,प्रषोतम अग्रवाल,योगराज गोयल,सजय बांसल,लाकेश टडंन,मनोहर सिंह टक्कर,संजीव चोपडा,मोती सागर,जसवंत सिंह,आशोक वर्मा आदि हाजिर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *