13 acres of wheat crop burnt

स्पार्किंग से लगी खेत में आग 13 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख

Latest Punjab

जगराओं :-(दिनेश शर्मा) : स्थानीय जगराओं रायकोट रोड पर अखाड़ा नहर के साथ सटे खेतों में स्पार्किंग से आग लगने से 13 एकड़ गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह राख होने का मामला सामने आया है । मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह 11:00 बजे के करीब खेतों के बीच में से निकलती हुई बिजली की तारों में स्पार्किंग हुई और फसल पर गिरी चिंगारियां ने भीषण रूप धारण कर लिया देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धार लिया ।

आसपास के लोगों द्वारा आग लगने की घटना की जानकारी तुरंत फायर बिग्रेड को दी गई । फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की । लेकिन तेज हवाओं के चलते आज अपना विकराल रूप धार चुकी थी। जिस को देखते हुए आसपास के गांवों के किसानों द्वारा अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । जानकारी के मुताबिक पीड़ित किसान पलविंदर सिंह के खेत में लगी आग से उसकी 13 एकड़ में तैयार खड़ी गेहूं की फसल बिल्कुल जलकर राख हो गई । आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही जगराओं की विधायक का सर्वजीत कौर मानु के मौके पर पहुंची और पीड़ित किसान से सहानुभूति जताई और उसे हर संभव मदद करने का विश्वास जताया|

लोगों ने लगाया बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप :
इस मौके सरपंच महेंद्र जीत सिंह विकी और आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि खेतों में से निकल रही 11 केवी हाई वोल्टेज की तारे काफी नीचे होने के कारण बार बार इसकी शिकायत बिजली विभाग को लिखित तौर पर दी जा चुकी है । परंतु बड़े अफसोस की बात है कि बिजली विभाग द्वारा इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जिसके चलते आज पीड़ित किसान की 13 एकड़ में खड़ी गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई । इसके लिए बिजली विभाग जिम्मेवार है और हम प्रशासन से मांग करते हैं पीड़ित किसान को पहल के आधार पर उचित मुआवजा दिया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *