
आपस में भिड़े पहलवान : एक की हुई मौत, FIR, में सुशील कुमार का भी नाम
नई दिल्ली (पंजाब 365 न्यूज़ ) : उत्तरी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम परिसर में हुए झगड़े में एक पहलवान की मौत हो गयी थी। अब इस मामले में ओलिंपिक बिजेता रेसलर सुशील कुमार को भी घेरे में लिया जा रहा है। इस सब मामले में सुशील कुमार की भूमिका संदेह के घेरे में है।
क्या कहा पुलिस ने :
पुलिस ने ये बात कही की ओलिंपिक खेलों में देश के लिए दो इंडीविसुअल मैडल जितने बाले एकमात्र खिलाडी सुशील का नाम। FIR, में है । । पुलिस के अनुसार छत्रसाल स्टेडियम के भीतर पहलवानो पर हमला होने के कारण और हुए झगड़े में 23, वर्षीय पहलवान की मौत हो गयी थी और उसके दो दोस्त घायल हो गए थे। क्योकि इन पर हमला करना एक सोची समझी चाल थी।
जानकारी के मुताबिक़ बीते मंगलवार पहलवानो के दो गुटों के बीच हुई मारपीट से 23, वर्षीय पहलवान की मौत के कारण सुशील कुमार का नाम भी सामने आये है। क्योकि ये एक मर्डर केस है इसलिए पुलिस टीम ने सुशील कुमार के घर रेड मारी। लेकिन वो वहां नहीं मिले। जिसके बाद अब कई टीमें गठित कर के उनकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है की इस पुरे मामले में सुशील कुमार का क्या हाथ था।
आपको बता दे की सुशील कुमार के इलावा दो और पहलवानो पर FIR, की गयी ही उनकी भी तलाश जारी है।