advise for rahul

जब हम दो हमारे दो का व्यान देकर घिर गए राहुल ,मिली ऐसी सलाहें

Latest National

नई दिल्ली (पंजाब 365 न्यूज़ ) : कांग्रेस नेता राहुल गाँधी अक्सर अपनी वयांबाज़ी से घेरे में आ जाते हैं। राहुल गाँधी चुनाव रैलियों में धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर हम दो हमारे दो का जिक्र कर बैठे। उनके इस व्यान से केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने उनको शादी की सलाह दे डाली। उन्होंने राहुल गाँधी की शादी को , महात्मा गाँधी के सपने से भी जोड़ डाला। रामदास आठवले ने कहा
गर राहुल गाँधी किसी दलित लड़की से शादी कर ले तो इस से महात्मा गाँधी का सपना भी पूरा होगा। देश में जातिवाद खत्म होगा “
रामदास आठवले ने कहा की राहुल हम दो हमारे दो का नैरा दे रहे है। इनके लिए तो राहुल को शादी करनी पड़ेगी।

राहुल गाँधी ने कहा की ये नारा हम दो हमारे दो बरसो पहले हमारी सरकार ने ही दिया है लेकि आज इसके विपरीत हो रहा है। ये नारा कोई और ही रूप ले गया है।
राहुल गाँधी ने कहा की इन कानूनों के लागू होने से देश में किसान मज़दूर व्यपारी इनका धंधा बंद हो जायेगा और किसानों के खेत भी चले जायेंगे। किसानों को जब सही डैम नहीं मिलेगा तो सर दो लोग हम दो और हमारे दो इसके चलाएंगे।
राहुल गाँधी के इस व्यान के बाद MP,के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल के हम दो हमारे दो का मतलब उन्हें अछि तरह समझा दिया।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा की हम दो हमारे दो का नैरा राहुल के परिवार ने ही बनाया था। गाँधी परिवार बखूबी इसका पालन करता है।
उन्होंने कहा हम दो का अर्थ है ” माँ और बेटा ” और हमारे दो का मतलब है “दीदी और बहनोई ।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा की वो दो हो गए और उनके दो हो गए हैं। बस यही बात राहुल साफ साफ़ कह नहीं पा रहे हैं। यदि आप इसे अर्थ में निकालेंगे तो ये सामरिक और सार्थक होगा।

धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान राहुल गाँधी ने लोकसभा में कहा था की इस कृषि कानूनों के द्वारा पहले मंडियों को खत्म करना है।
दूसरे कृषि कानून के कंटेंट में है की कोई भी उद्योगपति जितना चाहे अनाज ,फल ,सब्जी उतना स्टोर कर सकते हैं। इन कानूनों का लक्ष्य जमाखोरी को बढ़ावा देना ही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *