
बिंग कमांडर अभिनंदन को मिला वीर चक्र सम्मान : पाक के लड़ाकू विमान गिराने के लिए मिला सम्मान
Balakot Strike Real Hero ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : बिंग कमांडर अभिनन्दन एक ऐसा जाना माना नाम जिसको छोटे बच्चे से लेकर देश विदेश का वुजूर्ग तक जानता होगा। देश का ऐसा हीरो जिसने पकिस्तान में रहकर भी अपने भारतीय सेना का एक भी सीक्रेट किसी को नहीं बताया और पूरे विश्वास वीरता बिना डरे कमांडर से पाकिस्तानी आर्मी सेना का सामना किया। हालांकि ऐसा करने पर उनका विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया था और वो POK में जा गिरे थे, जिसके बाद पाकिस्तानी फौज ने उन्हें बंदी बना लिया था लेकिन भारत और अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप के कारण पाक सेना उनका बाल भी बांका नहीं कर पाई थी और उन्हें रिहा कर दिया था।
बालाकोट एयरस्ट्राइक के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘वीर चक्र’ से सम्मानित किया। बता दें कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में भारत ने आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक की थी। जिस पर पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने इंडियन बार्डर में घुसने का प्रयास किया था लेकिन उनके मंसूबों को नेस्ते नाबूत कर दिया था भारत के वीर अभिनंदन वर्धमान ने, उन्होंने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था।
बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो और भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान(Abhinandan varthaman) को वीर चक्र से सम्मानित किया गया. सोमवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिनंदन को वीर चक्र देकर सम्मानित किया. पाकिस्तान के लड़ाकू विमान मार गिराने के लिए अभिनंदन को सम्मानित किया गया है. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री मौजूद थे ।
3 नवंबर को अभिनंदन वर्धमान को सेना ने दिवाली गिफ्ट देते हुए उन्हें प्रमोशन देकर ग्रुप कैप्टन बनाया था. अभिनंदन को जो पद दिया गया है वह भारतीय थल सेना के कर्नल रैंक के बराबर है।
मार गिराए थे पाक के लड़ाकू विमान :
14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने भारतीय जवान के काफिले पर हमला कर दिया था. इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के 12 दिनों के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हवाई हमला किया था. इसकाबदला लेने के लिए पाकिस्तान ने ठीक एक दिन बाद कश्मीर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. पाकिस्तान की तरफ से F-16 विमान ने उड़ान भरी. उस वक्त अभिनंदन श्रीनगर स्थित 5 स्क्वॉड्रन का हिस्सा थे. अभिनंदन और भारतीय वायुसेना के जाबांजों ने MIG-21 से F-16 विमानों को खदेड़ दिया था।
वाघा बॉर्डर पर हुआ था ‘अभिनंदन’
पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को मार गिराने के दौरान अभिनंदन POK में प्रवेश कर गए और इसी दौरान उनका विमान दुर्घटना शिकार हो गया था. अभिनंदन पैराशूट के जरिये नीचे उतरे थे. अभिनंदन को देखते ही पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. भारत की तरफ से लगातार दबाव बनाने के बाद पाकिस्तान को अभिनंदन को रिहा करने के लिए मजबूर होना पड़ा. वाघा बॉर्डर के रास्ते अभिनंदन भारत लौटे थे. इस साहस के लिए अभिनंदन को से सम्मानित भी किया गया था और उनकी खूब तारीफ हुई थी।