Train accident: Four people, including husband

ट्रेन हादसा : गेट मैन की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा ,पति पत्नी और बच्चे समेत चार लोगों की मौत

Latest National

UP (पंजाब 365 न्यूज़ ) : यूपी के शाहयहाँ पुर के कटरा थाना क्षेत्र में स्थित हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर आज सुबह सुबह बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है की ये हादसा गेट खुला रहने के कारण हुआ है जिसकी वजह से ट्रेन की चपेट में वहां से गुजर रहे ट्रक आ गया और ट्रेन की चपेट में आने के कारण एक बाइक सवार पति पत्नी और बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गयी है।


बताया जा रहा है की सुबह 5, बजे के लगभग रैवै क्रासिंग खुली थी उसी वक़्त चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस आ गयी , जसके चलते कोल्ड ड्रिंक से भरे ट्रक के चीथड़े उड़ गए।


थाना कटरा के हुलासनगरा क्रासिंग पर तैनात गेट मैन जितेंदर यादव को सुबह 5, बजकर 6, मिनट पर सुचना मिली की तीन मिनट के बाद वहाँ से चंडीगढ़ -लखनऊ एक्सप्रेस गुजरेगी। लेकिन गेट मैन ने वक़्त रहते गेट बंद नहीं किया जिसकी वजह से ये हादसा हो गया।


जिसके कारण ट्रक चालक की हालत की गंभीर है और उसे बरेली के अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है। इतना बड़ा हादसा होने के बाद दोनों लाइन्स का यातायात बाधित हो गया है। हादसे की सुचना मिलते ही रोज़ा रेलवे स्टेशन पर ART, मौके पर पहुंच गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *