The main objective of the institute

संस्थान का मुख्य उद्देश्य : भारत समेत पूरी दुनिया भर में “विश्व प्रेम” की परिभाषा लोगो तक पहुचाना

Latest National

मुंबई (पंजाब 365 न्यूज़ ) : मुंबई के वडाला पश्चिम में स्थित डॉन बॉस्को सेल्टर के बच्चों को श्री कामेश हरी ट्रस्ट संस्थान विश्व प्रेम के माध्यम से सोमवार के दिन करीब 70 – 80 बच्चों को भोजन कराया, इस मौके पर कामेश्वर साव के अलावा आकृति आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक मनमोहन जैसवाल, राजू साव, रविंद्र कुमार और अनिता गुप्ता जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही थी ।

बता दे कि कामेश हरी ट्रस्ट संस्थान विश्व प्रेम के संस्थापक कामेश्वर साव है और उनके पिता का नाम हरिहर तनु साव है , इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य भारत समेत पूरी दुनिया भर में “विश्व प्रेम” की परिभाषा लोगो तक पहुचाना, हालांकि संस्थान का कहना है कि यह संस्थान एक प्रेरणा है और लोगो तक इसके माध्यम से विश्व भर में प्रेम परिभाषा का संदेश पहुँचाना ।

बता दे कि इस एनजीओ का मुख्य आदर्श वाक्य है १) गरीब या अमीर के बीच कोई मतभेद नहीं, 2) सीनियर या जूनियर के बीच कोई मतभेद नही, 3) हमारी दुनिया में बिना किसी अंतर के सभी प्राणियों और प्रकृति के साथ प्रेम करो है । वडाला के डॉन बॉस्को सेल्टर में कामेश्वर साव ने बच्चों के साथ भरपूर समय बिताया और सभी का अभिनंन्द किया, उन्होंने डॉन बॉस्को सेल्टर के फादर विशाल, सुनील और टीचर कदम मैडम का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद कहा, साथ ही उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *